यात्रियों को लिए खुशखबरी! इस दिन से कर सकेंगे ट्रेन-18 सवारी, 8 घंटे में पूरा करेगी 18 घंटो का सफ़र

नई दिल्ली। उम्मीद है ट्रेन-18 कुंभ मेले से पहले इसे यात्रियों के लिए ग्रीन सिग्नल दे दिया जाएगा। इसके चालू होते ही, अभी तक दिल्ली से वाराणसी के बीच का जो 18 घंटे का सफर था, वो महज 8 घंटे में सिमट जाएगा।

यानी इसकी सहायता से आपके समय की 40 फीसदी तक समय की बचत होगी।

दूसरी ओर इस ट्रेन का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे लोगों के मन में इस ट्रेन के किराए को जानने की भी लालसा कुलबुला रही है। बता दें फिलहाल अभी इस ट्रेन के किराए का निश्चित खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन इतनी जानकारी जरूर हासिल हुई है कि इसके लिए किराया अभी तक की सुपरफास्ट ट्रेन शताब्दी के किराए से 1.4 गुना तक हो सकता है।

खबरों के मुताबिक़ केंद्रीय मंत्री पियूष गोयल ने खुद इस ट्रेन का मुआयना किया। रेलवे सूत्रों के मुताबिक इसका बेस किराया शताब्दी से 1.4 गुना तक हो सकता है। वर्तमान में जो भी ट्रेन दिल्ली से वाराणसी से बीच चलाई जाती है।

वे ट्रेन करीब इस दूरी को 11 घंटे 40 मिनट के अंदर पूरा करती हैं। जबकि यह ट्रेन केवल 8 घंटे में यात्रियों को गंतव्य स्थान तक पहुंचाएगी। इससे यात्रियों के समय की करीब 40 फीसद बचत होने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि इसके लिए उन्हें पैसा भी खर्च करना होगा।

रेलवे मंत्रालय के मुताबिक इस ट्रेन को कुंभ में चलाया जा सकता है। इस ट्रेन में एक परेशानी यह भी सामने आ रही है कि इसमें खाना रखने के लिए जगह उपलब्ध नहीं है। इस पर रेल मंत्रालय विचार कर रहा है।

ट्रेनों की स्थिति को लेकर रेल मंत्री का कहना है कि अब ट्रेनों के परिचालन में सुधार हुआ है। अप्रैल 2018 तक देरी की वजह से जहां करीब 1.20 लाख मिनट का नुकसान होता था। अब यह घटकर 53 हजार मिनट पर रह गया है।

पतले बेजल और वॉटरड्रॉप डिस्प्ले नॉच डिजाइन के साथ आएगा Huawei P30 Pro, देखें इसकी सबसे खास बात

सूत्र ने कहा, ‘‘यह ट्रेन इस मार्ग पर सबसे तीव्र गति वाली ट्रेन से 45 फीसदी तेज है। कुंभ मेले के मद्देनजर प्रधानमंत्री इसे हरी झंडी दिखाएंगे।’’

बहरहाल, रेल मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार को इस ट्रेन के पहली बार संचालन के लिए कोई तारीख बताने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि इस ट्रेन की सेवा जल्द ही शुरू होगी।

LIVE TV