यदि सोशल मीडिया का करते हैं इस्तेमाल तो इन बातों का भी रखें ख्याल, फायदें में रहेंगे आप!

दुनिया भर के लोग आज कल सोशल मीडिया जैसे Facebook, Twitter और WhatsApp पर सक्रिय हो गए हैं। इन सभी प्लेटफॉर्म पर सक्रिय रहने वाले लोग आए दिन कुछ न कुछ साझा करते रहते हैं। लोग अकसर ऐसे पोस्ट सार्वजनिक कर देते हैं जिस से कई लोगों को आपत्ति होती है और पोस्ट करने वाले को लोग जम कर ट्रोल करते हैं। तो आप भी कहीं ये न हो इस लिए आज हम आपको सोशल मीडिया पर उन गलतियों की जानकारी देंगे जो अकसर लोग अंजाने में कर देते हैं। तो आइए जानते हैं उन खास बातों के बारे में और हो जाते हैं सतर्क।

♦ यूँ हीं ना करें शेयर

इन सोशल मीडिया का इस्तेमाल एक दूसरे तक महत्वपूर्ण संदेश व जानकारी देने के लिए किया जाता है। बावजूद इसके कुछ लोग बेबुनियादी व बिना तथ्यों को जाने ही एक दूसरे तक संदेश साझा कर देते हैं जिस से कई लोग भ्रम में पड़ जाते हैं। ऐसा करने पर आप पर कानूनी कार्रवाही की जा सकती है व आपसे भारी जुर्माना भी लिया जा सकता है। वहीं यह नियम कोरोना महामारी के दौरान और भी ज्यादा सख्त कर दिया गया है। जिसके अंतर्गत यदि किसी ने कोविड-19 से जुड़े किसी भी फेक संदेश व वीडियो को साझा किया है तो उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया जा सकता है। इस लिए आप किसी भी संदेश को साझा करने से पहले एक बार उस से जुड़े तथ्यों को अवश्य देख लें।

♦ ना लें यह तस्वीरें

आकसर जिस भी कंपनी में हम काम करते हैं वहां की फोटोज बिना सोंचे समझे सोशल मीडिया पर साझा कर देते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि आपकी यह आदत आपको मुसीबत में डाल सकती है। दरअसल, कुछ कंपनियां ऐसी होती हैं जिनकी प्रॉयवेसी को लेकर बढ़े सख्त नियम होते हैं। ऐसे में यदि हम उस कंपनी में काम करने के दौरान उस कंपनी की फोटोज सोशल मीडिया पर साझा करते हैं तो आप अंजाने में उस कंपनी की निजी जानकारी दूसरों को दे रहे होते हैं। यह कई कंपनियो को बिल्कुल भी पसंद नहीं। इस लिए याद रहे आप जहां काम करते हैं वहां की तस्वीरो को साझा करने से पहले उस कंपनी की पॉलिसी की पूरी जानकारी लें।

इस तरह की ना करें पोस्ट

कुछ लोग सिर्फ सोशल मीडिया पर हिंसा फैलाने के लिए सक्रिय रहते हैं। वे तमाम समूहों को लेकर व किसी विशेष धर्म को लेकर हिंसात्मक बातें करते हैं। जिसको ध्यान में रखते हुए सोशल मीडिया किसी भी हिंसात्मक पोस्ट को देख उस यूजर को तुरंत ब्लॉक कर देता है। व साइबर सेल की सहायता से पुलिस के द्वारा इन यूजर्स को पकड़ उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया जाता है। इस लिए यदि आप अंजाने में भी किसी विशेष व्यक्त, समुदाय य धर्म को लेकर सार्वजनिक टिप्पणी करते हैं तो आप अभी से यह करना छोड़ दें।

♦ इस तरह के लोगों से रहें सतर्क

अकसर लोग सोशल मीडिया पर सिर्फ लोगों की प्रोफाइल देख उनसे दोस्ती कर लेते हैं। लेकिन क्या आप को पता है कि ज्यादातर लोग फेक प्रोफाइल का इस्तेमाल कर शिकार तलाश रहे होते हैं। ऐसे लोग दोस्ती की आण में लोगों को ठगने का काम किया करते हैं। इस लिए हमारी सलाह यही है कि आप उन लोगों से दोस्ती ना करें जिन्हें आप नही जानते। इसके लिए आप म्यूचुअल फ्रेंड्स देख लें और यदि उस व्यक्ति में आपके कुछ करीबी भी जुड़े हैं तो ही आप उस से दोस्ती करें।

LIVE TV