मौसम विभाग ने राजस्थान के कई इलाको में लू चलने का येलो अलर्ट किया जारी

गर्मी व लू ने लोगो को बहुत परेशान कर रखा है। पिछले महीने से ही कड़कती तेज धूप पर लू चलनी शूरू हो गई है। 10 बजे के बाद लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो जाता है। यही सब देखकर राजस्थान में मौसम विभाग नें येलो अलर्ट जारी कर दिया है। बताया जा रहा है कि राजस्थान में 48 घंटो में तेज धूप व लू चलने की संभावना है इसके लिए लोगो को वहां पर अलर्ट किया जा रहा है। मौसम विभाग ने कहा है कि इसके साथ ही अधिकतम तापमान में भी बढोत्तरी होने की संभावना है।

मौसम विभाग ने शनिवार व रविवार को राजस्थान के कोटा, बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर व जालौर सहित कई जिलों में कहीं कहीं उष्ण लहर या लू चलने का येलो अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम केंद्र जयपुर से सूचना के अनुसार दो-तीन दिनों में तापमान दो से तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना बताई जा रही है।

वही और बताया की छह अप्रैल को जोधपुर व बीकानेर संभाग के जिलों में तेज अंधड़ 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा चलने व मेघगर्जन के साथ कहीं कहीं बूंदाबांदी या हल्की बारिश होने की संभावना हो सकती है।

LIVE TV