
लॉस एंजेलिस | दिग्गज अभिनेता मोर्गन फ्रीमैन का कहना है कि उनके सभी सपने हकीकत बन गए हैं। फ्रीमैन ने एक बयान में कहा, “यह उस समय की बात है, जब मैं सेना में था। अगर मैं 20 साल की उम्र के अपने स्वरूप को आज देखूं तो मुझे लगता है कि मैं खुद से कहूंगा, ‘आपके सपने पूरे होने वाले हैं।’ मेरा कोई भी सपना ऐसा नहीं है, जो पूरा न हुआ हो।”
फ्रीमैन की नई फिल्म ‘गोइंग इन स्टाइल’ भारत में शुक्रवार को रिलीज होने जा रही है।
फिल्म 70 से अधिक की उम्र के तीन लोगों की कहानी है, जो एक बैंक लूटने का फैसला करते हैं। यह 1979 की इसी शीर्षक से बनी फिल्म का रीमेक है।
फ्रीमैन ‘स्ट्रीट स्मार्ट’, ‘ग्लोरी’, ‘द रिडम्पशन’ और ‘ब्रूस ऑलमाइटी’ जैसी शानदार फिल्मों में काम कर चुके हैं।
अभिनेता ने कहा, ” मुझे नहीं लगता कि मैंने ऐसा कुछ किया है जिससे किसी की जिंदगी का रास्ता बदला हो। लेकिन अगर आप किसी ऐसे मुकाम पर हों, जहां लोग आपके पास मदद मांगने आएं और आप उनकी मदद कर पाएं तो संभवत: आप उनकी जिंदगी की दिशा बदल सकते हैं।”