मोर्गन ने साथियों से जोरदार वापसी का आह्वान किया

लीड्स| श्रीलंका के हाथों मिली चौंकाने वाली हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने अपने साथियों से आने वाले मैचों में जोरदार वापसी का आह्वान किया है। श्रीलंका ने आईसीसी विश्व कप के अपने छठे मैच में इंग्लैंड को 20 रनों से हराकर सबको चौंका दिया। श्रीलंका ने पहले खेलते हुए नौ विकेट पर 232 रन बनाए जबकि इंग्लैंड की टीम 212 रनों पर सिमट गई। श्रीलंका की ओर से लसिथ मलिंगा ने चार विकेट लिए।

इंग्लैंड की यह इस विश्व कप में दूसरी हार है। छह मैचों से उसके खाते में आठ अंक हैं और वह 10 टीमों की तालिका में तीसरे स्थान पर है। श्रीलंका ने इस जीत के साथ अपने खाते में छह अंक डाल लिए हैं। वह पांचवें स्थान पर है और उसने सेमीफाइनल की दौड़ में खुद को बनाए रखा है।

मैच के बाद मोर्गन ने कहा, “एक टीम के तौर पर हम जोरदार वापसी करते हैं और इसकी हमें जरूरत भी है। हम हमेशा से ऐसा करते रहे हैं। यह टूर्नामेंट ऐसा है, जहां आपको इस तरह के हालात का सामना करने के लिए तैयार रहना होता है। यह टूर्नामेंट काफी लम्बा है और इसी कारण हमारे पास चीजें अपने हक में करने के लिहाज से काफी वक्त है।”

जानिए आपके बच्चो के लिए ख़तरनाक साबित हो रहा हैं ऑनलाइन गेम्स, ऐसे रखे उन पर नज़र..

इंग्लैंड का अगला मैच लॉर्ड्स में आस्ट्रेलिया के साथ है। यह मैच मेजबान टीम के लिए काफी कठिन साबित होगा क्योंकि मौजूदा चैम्पियन टीम शानदार फार्म में चल रही है।

LIVE TV