मुहर्रम की वजह से यहां बैन हुई मोबाइल सेवा

मुहर्रमइस्लामाबाद। मुहर्रम जुलूस की कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के मद्देनजर मोबाइल सेवाओं को कराची व पाकिस्तान के सिंध व दूसरे इलाकों में आंशिक रूप से निलंबित कर दिया गया है। जियो न्यूज की रपट के मुताबिक, सिंध सरकार ने संघीय सरकार से कराची में सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक शुक्रवार (8वें मुहर्रम) को खास तौर से जुलूस के आसपास के इलाकों में सेल्युलर सेवाएं निलंबित करने का आग्रह किया है।

कराची के कुछ इलाकों में भी इंटरनेट सेवाओं के बाधित होने की भी खबर है।

सेल्युलर सेवाएं देश भर के प्रमुख शहरों में शनिवार व रविवार (9वें व 10वें मुहर्रम) को देश भर में आंशिक तौर पर निलंबित रहेंगी।

सिंध गृह विभाग ने सेल्युलर सेवाओं के करांची, हैदराबाद, शाहीद, बेनजीराबाद, खैरपुर, सुक्कर, लरकाना, शिकारपुर व जैकबाबाद में निलंबित करने का आग्रह किया है।

पत्र के अनुसार, कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने जीएसएम सेवाओं के निलंबन का आग्रह किया है, क्योंकि मुहर्रम संबंधित मजलिस व जुलूस के दौरान सेल्युलर फोन/इंटरनेट के माध्यम से शरारती तत्वों द्वारा आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने की आशंका है।

हालांकि, सिंध सरकार ने रैली के मार्गो पर मोबाइल सेवाओं के रोके जाने का आग्रह किया था, लेकिन कराची के निवासियों ने सोशल मीडिया पर कहा कि उन्हें जुलूस के रास्ते से दूर के इलाकों में भी सिग्नल नहीं मिल रहे हैं।

LIVE TV