चार सालों में 86 फीसदी कंपनियां विडोंज 10 में अपग्रेड करेंगी

मोबाइल प्रौद्योगिकी कंपनियोंनई दिल्ली। अमेरिका और चार यूरोपीय देशों की 400 मोबाइल प्रौद्योगिकी कंपनियों के सर्वेक्षण में 86 फीसदी ने कहा कि वे तीन-चार सालों में अपने विंडोज पीसी को विंडोज 10 में अपग्रेड करेंगी। डिसीजन-मेकर मोबाइल प्रौद्योगिकी सर्वेक्षण के परिणाम प्रौद्योगिकी में बदलाव को उजागर करते हैं। इसमें विंडोज 10 को तेजी से अपनाने के रुझानों का पता चलता है।

सर्वेक्षण के मुताबिक, सर्वेक्षण वाले 47 फीसदी संस्थानों ने कहा कि अगले 12 महीनों में वे विंडोज10 अपग्रेड कर लेंगे।

सर्वेक्षण में पाया गया, “करीब 83 फीसदी कंपनियों ने कहा कि उनकी अपने पीसी प्रबंधन और इंटरप्राइज मोबिलिटी प्रबंधन रणनीति को अपग्रेड करने की योजना है। करीब 44 फीसदी कंपनियों ने कहा कि वे इसे अगले 12 महीनों में अपग्रेड करने की योजना बना रही हैं।”

LIVE TV