नौ महीनों में 2 लाख से ज्यादा मोबाइल टॉवर स्थापित

मोबाइल टॉवरनई दिल्ली। सरकार ने पिछले 9 महीनों में 2 लाख से ज्यादा मोबाइल टॉवर स्थापित किए हैं। संचार मंत्री मनोज सिन्हा ने यहां यह जानकारी दी। मंत्री ने इसके अलावा स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर के बारे में भय को दूर करने के लिए मोबाइल टॉवर विकिरण की जांच के लिए सरकार की हालिया पहल के बारे में बताया।

सिन्हा ने यह बातें जी के क्षेत्रीय चैनल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जगदीश चंद्रा के साथ ‘ए डॉयलॉग विद जेसी’ शो में गुरुवार को कहीं।

सिन्हा ने सरकार के तरंग संचार पोर्टल का हवाला देते हुए कहा कि यह मोबाइल टॉवर के बारे में जानकारी देता है कि क्या विद्युतचुंबकीय क्षेत्र उत्सर्जन मानदंडों का पालन करते हैं या नहीं। साथ ही यह किसी स्थान विशेष के मोबाइल टॉवर के बारे में ईमेल के माध्यम से विस्तृत जानकारी देता है।

इस पोर्टल के माध्यम से कोई भी व्यक्ति किसी भी जगह की विद्युतचुंबकीय क्षेत्र उत्सर्जन की जांच 4,000 रुपये की फीस चुकाकर करवा सकता है।

उन्होंने कहा कि लोग आजकल वॉयस कॉल से ज्यादा डेटा का इस्तेमाल कर रहे हैं। यह उनके मुताबिक भारत के कम नकदी वाली अर्थव्यवस्था की तरफ बढ़ने का संकेत है।

LIVE TV