मोबाइल एप पर शशि थरूर जैसी अंग्रेजी सिखाने का दावा, जानें क्या रही कांग्रेस नेता की प्रतिक्रिया?

कांग्रेस नेता शशि थरूर अपनी बेहद कठिन लहजे वाली अंग्रेजी को लेकर जाने जाते हैं। उनकी जबरदस्त अंग्रेजी के लोग कायल हैं। अकसर जो शब्द शशि थरूर अपनी भाषा में इस्तेमाल करते हैं वह लोगों की समझ से परे होते हैं। लोगों का कहना है कि उन्हें शशि थरूर के द्वारा लिखी गई बात व कही गई बात को समझने के लिए शब्दकोष का सहारा लेना पड़ता है। इसी बीच एक ऐसा मोबाइल एप जानने में आया है जो यह दावा करता है कि कुछ ही दिनों में वह किसी को भी शशि थरूर जैसी अंग्रेजी सिखा सकता है। इतना ही नहीं इस मोबाइल एप ने बिना पूछे शशि थरूर की तस्वीर विज्ञापन के लिए इस्तेमाल की है। जिस पर कांग्रेस नेता ने अपना सख्त रवैया अपनाया है।

आपको बता दें कि मोबाइल एप के द्वारा जारी किए गए विज्ञापन में शशि थरूर की तस्वीर लगाई गई है। जिसको लेकर कांग्रेस नेता ने कहा कि वह इसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे व ऐसी हरकत करने वाले को सजा दिलवाएंगे। इस विज्ञापन का स्क्रीनशॉट लेकर शशि थरूर ने अपने ट्वीटर के माध्यम से साझा किया है। जिसमें दिख रहा है कि ब्लैकबोर्ड रेडियो (बीबीआर) नामक एक एप अपने विज्ञापन में दावा कर रहा है कि वह शशि थरूर के जैसी अंग्रेजी बोलना, लिखना और पढ़ना सिखाएगा।

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने विज्ञापन का स्क्रीनशॉट लेकर ट्वीट करते हुए लिखा कि, “यह उन कई अनजान छात्रों की ओर से मेरे संज्ञान में लाया गया है, जो इस एप के जरिये गुमराह किए गए थे। मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि मेरा इस एप से कोई संबंध नहीं है और मैंने कभी भी किसी भी तरह से इसका समर्थन नहीं किया गया है। मैं कमर्शियल इस्तेमाल के लिए अपने नाम और छवि के दुरुपयोग को रोकने के लिए कानूनी कार्रवाई करूंगा।”

LIVE TV