मायावती ने लगाई मोदी से गुहार

मोदी सरकारलखनऊ: मोदी सरकार को किसी न किसी मुद्दे पर घेरने का बहना ढूंढने वाली बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने केंद्र सरकार से गुहार लगाई है। मायावती ने मथुरा हिंसा मामले में अखिलेश सरकार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

मोदी सरकार करे पहल

बसपा सुप्रीमो मायावती ने मथुरा के जवाहरबाग कांड के मामले में आज यहां जारी बयान में मोदी सरकार पर निष्क्रियता का आरोप लगाते हुए कहा, ‘केंद्र सरकार को बयानबाजी बंद करके सपा सरकार के खिलाफ ’उचित संवैधानिक और कानूनी कार्रवाई’ करनी चाहिए।’

बसपा मुखिया ने इस मामले में कहा, ‘वैसे तो यह सर्वविदित है कि जवाहरबाग में सरकारी पर अवैध कब्जा और धरना देने वालों को हर प्रकार का सरकारी संरक्षण प्राप्त था, वरना प्रदेश सरकार दो साल खामोश नहीं रहती। इसमें खुफिया एजेंसियों की लापरवाही भी कम नहीं है।’

उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार मथुरा हिंसा की गम्भीरता को देखते हुए सीबीआई जांच के लिये पहल क्यों नहीं कर रही है, जैसे कि उसने पश्चिम बंगाल के मालदा में हुई हिंसा के मामले में पहल की थी।

मायावती ने कहा कि मथुरा हिंसा मामले में भाजपा की कोरी बयानबाजी से साबित होता है कि प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर, खासकर बसपा के खिलाफ भाजपा और सपा ने हाथ मिला लिये हैं, जिसके दुष्प्रभाव से उत्तर प्रदेश की आम जनता बेहाल है।

LIVE TV