मोदी ने मुस्लिमों के हज के लिए जो खुलासा किया, उससे खत्म हो सकता है कई पार्टियों का निशान

प्रधानमंत्री ने पटना की रैली में मुस्लिमों के लेकर बड़ा खुलासा किया. पीएम मोदी ने कहा कि पूरी दुनिया के देशों के लिए हज का कोटा घटाया गया पर सऊदी केे प्रिंस ने हमारा कोटा 2 लाख कर दिया। और यह संभव हुआ हमारी एकता के कारण। यही नहीं मोदी ने कहा हमारे जो मुस्लिम भाई सऊदी में पैसा कमाने के लिए जाते है उन पर नाजायज या छोटा केस लगाकर अंदर कर दिया जाता था।

उनकी कोई सुनवाई नहीं होती थी। लेकिन मेरे निवेदन पर सऊदी के प्रिंस ने कहा हम विचार करेंगे और जब वह मेरे साथ डिनर करने आए तो उन्होंने कहा मोदीजी कुछ मीठा खा लीजिए तो मैने कहा क्यों इसके जवाब में उन्होंने कहा मैने सऊदी में कैद 800 से अधिक भारतीयों को छोड़ने का फैसला कर लिया है।

पीएम मोदी ने कहा कि चारे के नाम पर क्या-क्या हुआ है, ये बिहार के लोग बहुत बेहतर तरीके से जानते हैं. ये जो लूट-खसोट, चोरी-चकारी, बेनामी प्रॉपर्टी और बिचौलियों की संस्कृति बिहार और देश की राजनीति में दशकों से सामान्य हो चुकी थी, उसको बंद करने की हिम्मत हमने दिखाई है.

जो गरीबों का छीन कर अपनी दुकान चला रहे थे, वे चौकीदार से परेशान हैं. इसीलिए चौकीदार को गाली देने की साजिश चल रही है. आप यकीन रखिए, आपका चौकीदार हर तरीके से चौकन्ना है. सुरक्षा चाहे गरीब की हो या देश की, देश पर बुरी नजर रखने वालों के सामने आपका ये चौकीदार और हमारा NDA गठबंधन दीवार बनकर खड़ा है.

LIVE TV