मोदी ने महागठबंधन को बताया सराब , तो सपा ने मोदी और शाह को कहा- नशा

नई दिल्ली : पश्चिम उत्तर प्रदेश के मेरठ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से समाजवादी पार्टी-राष्ट्रीय लोक दल-बहुजन समाज पार्टी के गठबंधन को ‘सराब’ कहे जाने को लेकर सियासी वार पलटवार का सिलसिला शुरू हो गया है। जहां पहले सपा प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री को ‘सराब’ और ‘शराब’ के बीच का अंतर समझाया गया हैं।

नशा

अब इसे एक कदम आगे बढ़ाते हुए सपा प्रवक्ता ने ट्वीट कर लिखा कि हिंदुस्तान को ‘नशा’ मुक्त बनाना है। वहीं सपा प्रवक्ता ने इस ट्वीट के साथ फोटो साझा करते हुए नरेंद्र मोदी के ‘न’ और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के ‘शा’ को मिलाते हुए दोनों की जोड़ी को ‘नशा’ बताया है।

जानिए किन चीज़ों से बनाये अपने ट्रिप का खास साथी और बचाएं बेवजह होने वाले खर्चे

बता दें की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेरठ की रैली में सपा के ‘स’, रालोद के ‘रा’ और बसपा के ‘ब’ को मिलाकर तीनों दलों के गठबंधन को ‘सराब’ बताते हुए कहा कि यह जनता को बर्बाद कर देगा।

लेकिन पीएम मोदी अपने भाषण के जरिए ‘सराब’ को शराब बताने की कोशिश कर रहे थे जो सेहत के लिए हानिकारक है। जहां सबसे पहले सपा मुखिया अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री मोदी पर पलटवार करते हुए ट्वीट में लिखा कि ‘सराब’ और ‘शराब’ अंतर वह लोग नहीं जानते जो नफ़रत के नशे को बढ़ावा देते हैं। देखा जाये तो सराब को मृगतृष्णा भी कहते हैं और यह वह धुंधला सा सपना है जो भाजपा 5 साल से दिखा रही है।

दरअसल अखिलेश यादव के इस पलटवार को एक कदम और आगे ले जाते हुए समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता मनोज राय धूपचंडी ने अपने ट्वीट में एक तस्वीर साझा की जिसमें लिखा है हिंदुस्तान को नशा मुक्त बनाना है।

लेकिन इस तस्वीर में नरेंद्र मोदी के ‘न’ और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के ‘शा’ को मिलाते हुए दोनों नेताओं की जोड़ी को ‘नशा’ बताया गया है। जहां इससे पहले कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से विपक्षी दलों के गठबंधन को ‘सराब’ बताए जाने पर कड़ी आपत्ति जताई थी।

वहीं सुरजेवाला का कहना हैं की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार लोकतंत्र की मर्यादा का हनन करते हुए विपक्षी दलों के लिए गालियों का प्रयोग करते हैं। लेकिन रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि लोकतांत्रिक दलों के गठबंधन को ‘सराब’ बताना प्रजातांत्रिक मूल्यों के साथ खिलवाड़ है। इसके साथ ही सुरजेवाला ने कहा था सत्ता और अहंकार का नशा है जो शराब के नशे से भी ज्यादा होता है।

लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने प्रचार अभियान की शुरूआत मेरठ से की हैं जहां इस रैली में पीएम मोदी ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला हैं। तो प्रधानमंत्री के बयान पर चौतरफा पलटवार भी देखने को मिला हैं।

अभी लोकसभा चुनाव की शुरूआत भर है और सियासी बयानबाजी चरम पर है। जहां पिछले विधानसभा चुनावों बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की ओर से कांग्रेस-सपा-बसपा को ‘कसाब’ की संज्ञा देना काफी चर्चा में था।

LIVE TV