मोदी जी, पाकिस्तानियों के मुकाबले काफी पीछे हैं हम भारतीय!

पाकिस्ताननई दिल्‍ली । संयुक्त राष्ट्र की एक एजेंसी ने देशों की सूची जारी कर बताया कि कहां के नागरिक सबसे ज़्यादा खुश हैं। इस सूची में भारत का स्थान पाकिस्तान, बांग्लादेश, नेपाल और कुछ अफ़्रीकी देशों से भी नीचे है।

संयुक्त राष्ट्र की एक एजेंसी की इस साल जारी हुई दि वर्ल्ड हैप्पिनेस रिपोर्ट के मुताबिक़, इस सूची में नार्वे का पहला स्थान है। इस मामले में नार्वे अपने पड़ोसी देश डेनमार्क को पछाड़कर नंबर वन पर है।

दक्षिण एशिया देशों में भारत की स्थिति अपने पड़ोसी मुल्कों से ख़राब

सूची में भारत 122वें स्थान पर है जबकि पाकिस्तान, बांग्लादेश, नेपाल और भूटान क्रमशः 80वें, 110वें, 99वें और 97वें पर हैं। इस रिपोर्ट में वस्तुगत हालात का आंकलन किया जाता है कि किसी देश के लोग कितने खुश हैं और क्यों।

नॉर्वे, डेनमार्क, आइसलैंड, स्विट्ज़रलैंड और फ़िनलैंड ने शीर्ष पांच में जगह बनाई है जबकि सेंट्रल अफ़्रीकी रिपब्लिक सबसे अंतिम पायदान पर है।पश्चिमी यूरोप और उत्तरी अमरीका इस सूची में ऊपर हैं। अमरीका 14वें स्थान पर जबकि ब्रिटेन 19वें स्थान पर है।

इस साल की रिपोर्ट में एक अध्याय अमरीका पर है जिसमें इस बात का विश्लेषण किया गया है कि आर्थिक हालात लगातार सुधरने के बावजूद यहां क्यों खुशी का स्तर गिर रहा है।

दि वर्ल्ड हैप्पिनेस रिपोर्ट को 20 मार्च को मनाये जाने वाले संयुक्त राष्ट्र के अंतरराष्ट्रीय हैप्पिनेस डे के अवसर पर जारी किया गया है। इसके तहत हर साल 150 से अधिक देशों में,  हर देश के क़रीब 1,000 लोगों से कुछ साधारण और वस्तुगत सवाल पूछे जाते हैं.

उदाहरण के लिए, इसमें पूछा जाता है कि, ‘मान लीजिए दस डंडों वाली सीढ़ी है. इस में सबसे ऊपर वाला डंडा सबसे बढ़िया ज़िंदगी और सबसे नीचे वाला डंडा सबसे बुरे हालात को दिखाता है. आप इस समय किस डंडे पर खुद को महसूस कहते हैं?

इसके अलावा प्रति व्यक्ति जीडीपी, सामाजिक कल्याण, औसत आयु, चुनने का अधिकार, उदारता और भ्रष्टाचार जैसे कारकों को भी सूची के निर्धारण में शामिल किया जाता है।

LIVE TV