ISIS के टार्गेट पर मोदी, धर्म के नाम पर फूट डालने की तैयारी

मोदी को मुसलमानों केनई दिल्ली। आंतंक की दुनिया में अपना नाम सबसे ऊपर रख खुश होने वाले संगठन ने फिर से एक वीडियो जारी किया है। इस वीडियों में उसने खुद को इस्लाम के पक्ष में काम करने वाला बताया। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मुसलमानों के खिलाफ काम करने वाला। 19 मिनट के इस वीडियों में आईएसआईएस ने नए साल के उत्सव को मनाने के दौरान टर्की में हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली है।

मोदी को मुसलमानों के खिलाफ

Cross Shield नाम की उस वीडियो में पीएम मोदी के अलावा अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और पोप फ्रांसिस की तस्वीर भी दिखाई गई है।

गौरतलब है कि 31 दिसंबर की रात को टर्की में न्यू ईयर के सेलिब्रेशन के दौरान एक पार्टी में हमला हुआ था। वह हमला सैंटा क्लाज की ड्रेस में आए दो हमलावरों ने किया था। उसमें 39 लोगों की मौत हो गई थी। उसमें दो भारतीय भी शामिल थे।

वीडियो में कहा गया है कि ये सब नेता टर्की के राष्ट्रपति रेकेप इर्डोगान का साथ देकर आईएसआईएस के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं।

वीडियो में टर्की द्वारा सीरिया में की जाने वाली सैन्य कार्रवाई का भी विरोध किया गया है। वीडियो में कहा गया है कि उस कार्रवाई की वजह से ही सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद आईएसआईएस को कमजोर करने में कामयाब हुए हैं।

ख़बरों के मुताबिक़ वीडियो में इर्डोगान के साथ पीएम मोदी की तस्वीर दिखाई गई है। वह तस्वीर नवंबर 2015 में टर्की में हुए जी-20 समिट की लग रही है।

वीडियो के अंत में दिखाया गया है कि आईएसआईएस के आतंकी टर्की सेना के दो जवानों को जिंदा जला देते हैं। कुछ ऐसा ही वीडियो पिछले साल भी रिलीज किया गया था जिसमें इर्डोगान को तानाशाह बताया गया था।

LIVE TV