मोदी के सत्ता में 20 साल : जब अटल जी ने किया मोदी को फोन और कहा- दिल्ली ने तुम्हें मोटा कर दिया है, गुजरात वापस जाना चाहिए

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज 7 अक्टूबर 2021 को संवैधानिक पद की जिम्मेदारी संभालते हुए 20 साल पूरे हो गए हैं। इस 20 साल में वह 12 साल से ज्यादा गुजरात के मुख्यमंत्री के पद पर रहे और अभी 7 सालों से अधिक के समय से देश के प्रधानमंत्री के तौर पर हैं। 7 अक्टूबर 2021 को ही नरेंद्र दामोदर दास मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री के पद की शपत ली थी। उसके बाद से लेकर अभी तक पीएम मोदी संवैधानिक पद पर कायम हैं। वह इस समयावधि में कोई भी चुनाव नहीं हारे।

आज हम आपको पीएम मोदी के इस सफर से पहले का एक वाकया बताने जा रहे हैं। यह वाकया उस दौरान का है जब नरेंद्र मोदी एक सीनियर कैमरामैन गोपाल विष्ट के दाह संस्कार में गए हुए थे। स्व. माधवराव सिंधिया की हवाई दुर्घटना में उनके साथ पत्रकारों में विष्ट भी शामिल थे। मोदी उनके दाह संस्कार में गए हुए थे। उसी दौरान तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई का उनके पास फोन आया।

अटल जी ने फोन करने के साथ ही पूछा, भाई कहां हो? जिस पर मोदी का जवाब था मैं श्मशान में हूं। उनका यह जवाब सुनकर अटल जी ने फोन पर ही कहा कि तुम श्मशान में हो तो तुमसे क्या बता करूं। इसके बाद ही उन्हें शाम को आवास पर मिलने के लिए बुलाया गया। मुलाकात के दौरान अठल जी ने मोदी से कहा कि, “दिल्ली ने तुम्हें मोटा बना दिया है, तुम्हे गुजरात वापस जाना चाहिए!” इस संदेश को मोदी अच्छी तरह से समझ चुके थे लेकिन वह फिर भी आश्चर्यचकित थे। जो कभी भी विधायक न बना हो उसे इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी जा रही थी इसे लेकर वह आश्चर्यचकित थे। लेकिन जब बात खुद प्रधानमंत्री कह रहे हों तो उससे इंकार कैसे किया जा सकता है।

बताया जाता है कि उस समय आडवाणी मोदी के के अनुभव को लेकर चिंतिंत थे। इसलिए उन्होंने पहले मोदी को उप मुख्यमंत्री बनाने का प्रस्ताव दिया। लेकिन मोदी ने इस पर आपत्ति जताई और सिरे से ही इसे नकार दिया। इसी के साथ कहा कि अगर कमान देनी है तो पूरी तरह से दी जाए, नहीं तो किसी और को दे दें। हालांकि बाद में सभी मोदी की बात मान गए।

LIVE TV