मोदी के दिमाग का कायल हुआ रूस, आतंक से लड़ने के लिए मांगा भारत का यह खास हथियार 

मोदीमास्‍को। इसे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेक इन इंडिया का कमाल कहा जाए तो यह अतिशयोक्ति नहीं होगी। कभी अपनी रक्षा जरूरतों के लिए यूरोपीय देशों अमेरिका , ब्रिटेन, फ्रांस, और रूस पर निर्भर रहने वाला भारत बहुत जल्‍दी पूरी दुनिया के लिए हथियार खरीदने का हब बनने वाला है।  रूस, भारत से यहां की मिसाइलें देने की मिन्‍नते कर रहा है यानी रूस ने भारत में बनी मिसाइल ब्रह्मोस क्रूज को खरीदने की इच्‍छा जाहिर की है।

कहा जा रहा है कि भारत में बनी इस मिसाइल का उपयोग रूस दुनिया के उन तमाम देशों, जिनमें आतंकवाद ने अपने पैर पसार रखें हैं, उनके विरुद्ध करेगा। आतंकवाद को पनाह देने वाले देशों में भारत का पड़ोसी शत्रु देश पाकिस्‍तान भी शामिल है।

रूस भारत से यह मिसाइल खरीदकर अपने सुखोई एसयू-30, एसएम लडाकू विमानों को लैस कर सके। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रूस की सेना पहले अपने एसयू-30, एसएम लड़ाकू विमानों में भारतीय मिसाइलों का परीक्षण 2017 तक करेगी और उसके बाद वह इन्हें भारत से खरीदने के बारे में समझौता वार्ता शुरू करेगी।

भारत अपनी वायुसेना में नई मिसाइल प्रणाली तथा मिसाइल सहित लड़ाकू विमान का ‘आपरेशन’ पहले स्वयं शुरू करेगा और इसके बाद रूस इनका उपयोग प्रारंभ करेगा। भारत ने मिसाइल युक्त लड़ाकू विमान का परीक्षण इस वर्ष गर्मियों में किया था।

मोदी के दिमाग का रूस ने भी माना लोहा, भारत से खरीदेगा ब्रम्‍होस

हालांकि भारत ने इस मिसाइल का निर्माण रूस के ही सहयोग से किया था। रूस, भारत का अन्‍तर्राष्‍ट्रीय जगत में पुराना मित्र है।

आपको बता दें कि ब्रह्मोस मिसाइल दुनिया की सबसे तेज और सटीक निशाना लगाने वाली मिसाइल है | यह मिसाइल दुनिया के सबसे अत्याधुनिक रडार सिस्टम को भी बेध सकती है | दुनिया का कोई भी राडार इसे पकड़ नहीं सकता है |

ब्रह्मोस को दुनिया का कोई भी राडार सिस्टम इसलिए भी नहीं पकड़ सकता है क्योंकि ब्रह्मोस जमीन से मात्र 10 मीटर की उंचाई पर उड़ सकती है और दुश्मन के इलाके में घुस कर मार कर सकती है

वहीं ब्रह्मोस, एंटी-मिसाइल सिस्टम को भी चकमा दे सकने वाली मिसाइल है | इस मिसाइल की एक और विशेषता यह भी है कि इसे दुनिया का कोई भी एंटी मिसाइल सिस्टम नहीं पकड़ सकता है | यह सबको चकमा देते हुए अपने टारगेट पर सटीक निशाना लगाने के लिए जानी जाती है |

LIVE TV