मोदी की रैली के पास 12 स्टूडेंट्स बेच रहे थे पकौड़े, उठा ले गई पुलिस !

लोकसभा चुनाव जारी हैं. सात चरणों में हो रहे चुनाव का आख़िरी चरण 19 मई को है. आख़िरी चरण में 59 सीटों पर चुनाव होने हैं.पंजाब की सभी 13 सीटों के लिए 19 मई को ही चुनाव होने हैं. हरियाणा और पंजाब के लिए चंडीगढ़ की सीट अहम रही है. 14 मई को पीएम मोदी भाजपा के लिए चुनावी रैली करने चंडीगढ़ पहुंचे.

रैली के करीब कई स्टूडेंट्स पकौड़ा बेच रहे थे. इन स्टूडेंट्स को चंडीगढ़ पुलिस ने हिरासत में ले लिया. न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, सेक्टर 34 के थाना प्रभारी बलदेव कुमार ने बताया कि 12 छात्रों को हिरासत में लिया गया और पीएम मोदी की रैली खत्म होते ही उन्हें रिहा कर दिया गया था.

पीएम मोदी चंडीगढ़ से बीजेपी कैंडिडेट किरण खेर के सपोर्ट में रैली करने पहुंचे थे. रैली के नजदीक स्टूडेंट्स अपनी डिग्री जैसे इंजीनियरिंग, बीए और एलएलबी के नाम वाले पकौड़े बेच रहे थे.

कुकर्म की सीमा : HIV पॉजिटिव महिला हुआ मुम्बई के बड़े अस्पताल में हुआ रेप !

एक महिला प्रदर्शनकारी ने कहा-

पकौड़ा योजना के तहत हमें नए रोजगार देने के लिए हम मोदीजी का स्वागत करने के लिए आए हैं. हम रैली में पकौड़ा बेचना चाहते हैं ताकि, वह जान सकें कि एजुकेटेड यूथ के लिए पकौड़ा बेचना कितना महान काम है.

पिछले साल जनवरी में पीएम मोदी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि लोग पकौड़ा बेच कर एक दिन में 200 रुपए कमा रहे हैं, उसे बेरोजगारी नहीं माना जा सकता.

चंडीगढ़ केंद्र शासित प्रदेश है जहां से एक सांसद चुने जाते हैं. इस सीट पर बीजेपी की ओर से किरण खेर, कांग्रेस की ओर से पवन कुमार बंसल और आम आदमी पार्टी की ओर से हरमोहन धवन चुनाव लड़ रहे हैं. 2014 लोकसभा चुनावों में इस सीट से बीजेपी की किरण खेर चुनाव जीती थीं. किरण ने तीन बार से लगातार जीत रहे पवन बंसल को हराया था.

 

LIVE TV