खुली गाड़ी में मोदी का शानदार शक्ति प्रदर्शन, देखें LIVE

शक्ति प्रदर्शनवाराणसी। यूपी विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण में पीएम मोदी काशी नगरी पहुंच गए हैं। वहां वह पूरी शक्‍ति का प्रदर्शन कर रहे हैं। यहां पीएम नरेंद्र मोदी ने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (बीएचयू) से अपना रोडशो शुरू किया। वहां से उनका काफिला काशी विश्‍वनाथ मंदिर की तरफ बढ़ रहा है। रास्‍ते में जो माहौल और भीड़ का जमाड़वा है वो देखते ही बन रहा है।

उनका काफिला रोड पर प्रदर्शन करते हुए काल भैरव मंदिर की तरफ प्रस्‍थान करेगा। कार्यक्रम के मुताबिक पीएम का काफिला इस दौरान रविदास गेट लंका, अस्सी, भदैनी, सोनारपुरा, मदनपुरा, गोदौलिया, बांसफाटक, ज्ञानवापी होते हुए गुजरेगा।

रोड शो के बाद जौनपुर जाएंगे मोदी

रोडशो के बाद पीएम नरेंद्र मोदी जौनपुर जाएंगे। वह वहां चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद बनारस लौटेंगे और टाउनहाल में सभा को संबोधित करेंगे। इससे पहले आज सुबह पीएम नरेंद्र मोदी बाबतपुर एयरपोर्ट से बीएचयू पहुंचे। वहां उन्‍होंने महामना मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्‍यार्पण किया। उसके बाद उनका रोड शो शुरू हुआ। इस रोडशो में बीजेपी के भारी संख्‍या में समर्थक पहुंचे हैं।

हालांकि पहले से ही वाराणसी में बीजेपी के वरिष्‍ठ मंत्रियों ने जमावड़ा इकट्ठा है। उत्तर प्रदेश में जारी विधानसभा चुनावों के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी पहली बार प्राचीन मंदिर के इस शहर में आज शाम जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही आज ही वाराणसी में पीएम नरेंद्र मोदी के सियासी विरोधियों अखिलेश यादव और राहुल गांधी का भी रोडशो आयोजित होने वाला है। इसके अलावा बसपा सुप्रीमो मायावती की भी रैली इसी शहर में है।

हालांकि इससे पहले पिछले महीने यह रोड शो दो बार स्थगित हुआ था। जिला प्रशासन ने विशिष्ट स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) के साथ परामर्श कर 10 किलोमीटर लंबे मार्ग को अंतिम रूप दिया है। एसपीजी मोदी और राहुल गांधी दोनों को सुरक्षा कवर प्रदान करता है। यह रोड शो कचहरी से शुरू होकर काशी विश्वनाथ एवं काल भैरव मंदिरों के निकट गोदौलिया इलाका स्थित गिरिजाघर पर संपन्‍न होगा।

LIVE TV