एक गोली और छू-मंतर हो जाएगा मोटापा, जिम में भी हंसने वाले देख कर करेंगे के नाज

 मोटापे की अचूक गोलीनई दिल्ली :मोटापा कहने को एक शब्द लेकिन जिसके गले पड़ जाए उसके सिर पर मानों मुसीबतों का पहाड़ टूट जाता है। नहीं समझे, बता दें कि दुनिया के मशहूर विशेषज्ञों ने इस बात की पुष्टि की है कि बढ़ता हुआ वजन इंसान के शरीर में रोगों को बढ़ावा देता है। इससे होने वाली कई बीमारी ऐसी होती हैं जिनकी पकड़ में आने के बाद मानो व्यक्ति मौत का दामन थाम लेते हैं। मोटापे की इस समस्या से निजात दिलाने के लिए शोधकर्ताओं के एक दल ने मोटापे की अचूक गोली तैयार की है। जिसे खाते ही मोटापा मानों कभी था ही नहीं, कुछ ऐसा फील होने लगता है।

बता दें मोटापे पर किया जाने वाला ये अब तक का सबसे प्रभावशाली शोध माना जा रहा है। लम्बे समय की मेहनत के बाद साल्क इंस्टीट्यूट के वैज्ञानिकों ने चर्बी घटाने वाली एक क्रांतिकारी गोली (टेबलेट) बनाई है।

डॉक्टर रोनाल्ड एम ईवान ने अपनी इस दवाई को एक चुहिया के ऊपर प्रयोग करके उसका मोटापा कम करने का प्रयास किया।

शोधकर्ताओं का मानना है कि मानव शरीर में होने वाली।।। मेटाबालिज्म की प्रक्रिया को यह दवाई एक नई दिशा देगी, जिससे शरीर से अतिरिक्त चर्बी को हटाया जा सकेगा।

इससे पहले भी ईवान ने पीपीएआर-डी नामक जीन्स की खोज की थी, जो मैटाबालिज्म की प्रक्रिया का संचालन करेगा।

शोध के अन्तर्गत चुहिया में इस दवाई की निर्धारित मात्रा को डाला गया, जिससे चुहिया एक घण्टे तक लगातार भागती रही।

बाद में उस चुहिया का वजन तौला गया, जिसमें पाया गया कि चुहिया के वजन में काफी कमी आई है।

डॉक्टर ईवान का मानना है कि इस दवाई के सेवन द्वारा चर्बी-रहित माँसपेशियों के विकास में सहायता मिलती है। साथ ही इस व्यायाम गोली की सहायता से स्वस्थ माँसपेशियों और शरीर में चर्बी को समाप्त किया जा सकत है।

इतना ही नहीं, इस दवा के द्वारा मोटापे वाली कोशिकाओं में कमीं, खून में चर्बी की मात्रा में कमी और दिल की बीमारियों से बचाव भी किया जा सकता है।

बताया जा रहा है कि इस टेबलेट को खाने के बाद इंसान में गजब की फुर्ती आ जाती है, जिसके साथ हल्का-फुल्का व्यायम या जिम में किया गया नार्मल सा वर्कआउट कमाल का बदलाव देता है।

शोधकर्ताओं द्वारा दावा किया गया है कि इतना प्रभावशाली असर देने वाली दूसरी कोई भी गोली मौजूद नहीं है।

LIVE TV