आत्मघाती हमले के बाद दोबारा खुला मैनचेस्टर विक्टोरिया स्टेशन

मैनचेस्टर विक्टोरियालंदन। मैनचेस्टर के एरेना में हुए घातक आत्मघाती विस्फोट के बाद एक सप्ताह से बंद विक्टोरिया रेलवे स्टेशन मंगलवार को दोबारा खोल दिया गया। ‘बीबीसी’ की रपट के अनुसार, 22 मई को एरियाना ग्रांडे के कॉन्सर्ट में हुए विस्फोट के बाद स्टेशन को बंद कर दिया गया था।

ब्रिटिश ट्रांसपोर्ट पुलिस (बीटीपी) ने कहा कि उनके अधिकारियों ने मंगलवार को स्टेशन पर गश्त किया था।

बीटीपी के डिप्टी चीफ कॉन्स्टेबल एड्रियन हैंस्टॉक ने बताया कि इस भयानक हमले के पीड़ितों के साथ उनकी हार्दिक संवेदना है।

‘बीबीसी’ ने हैंस्टॉक के हवाले से कहा, “इस घटना के बाद से मैनचेस्टर विक्टोरिया स्टेशन बंद कर दिया गया था और मैनचेस्टर में जनजीवन को पटरी पर लाने के काफी प्रयास किए गए हैं।”

उन्होंने कहा, “मैं इस बात को लेकर सुनिश्चित हूं कि मंगलवार को स्टेशन के दोबारा खोले जाने की इस घोषणा का मैनचेस्टर के लोग स्वागत करेंगे।”

बीबीसी के अनुसार, “सोमवार को पुलिस ने एक नई तस्वीर जारी की थी, जिसमें आत्मघाती हमलावर सलमान आबिदी हमले के दिन नीले रंग के सूटकेस के साथ नजर आ रहा है।”

अब तक इस मामले में 16 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। इनमें दो लोगों को रिहा कर दिया गया है और 14 लोगों को हिरासत में रखा गया है।

LIVE TV