मैदान में लुंगी पहन खेला था क्रिकेट, अब सड़कों पर घूम रहा ये खिलाड़ी…

ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी अपने खास स्टाइल, बिंदास अंदाज और गजब लाइफस्टाइल के लिए पहचाने जाते हैं। इन्हीं में एक नाम आता है मैथ्यू हेडन का। कभी धाकड़ बल्लेबाजी के लिए पहचाने जाने वाले इस खतरनाक क्रिकेटर को भारत से विशेष लगाव है।

कभी होली के रंग में सराबोर होकर तो कभी मंदिर में पूजा-अर्चना करते हुए इनकी कई तस्वीरें इंटरनेट पर देखी जा सकती हैं| मगर, इस बार हेडन लुंगी और नकली दाढ़ी लगाकर चेन्नई की सड़कों पर शॉपिंग कर रहे हैं।

आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला?

दरअसल, इंडियन टी-20 लीग में चेन्नई की ओर से खेल चुके हेडन अब बतौर कमेंटेटर टीवी पर नजर आते हैं। दो बार की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलियाई टीम के सदस्य रहे हेडन पिछले दिनों चेन्नई की सड़कों पर मोलभाव खरीदते दिखे। चेन्नई की टी नगर स्ट्रीट मॉल के पास उन्होंने 200 रुपये की घड़ी मोलभाव कर 180 रुपये में खरीद ली।
इस दौरान उन्होंने इस बात का भी ख्याल रखा कि उन्हें कोई पहचान न पाए। नकली लंबी दाढ़ी और लुंगी पहनकर हेडन ने खुद को छिपाने की भी कोशिश की। इस दौरान एक
स्थानीय व्यक्ति ने उनकी मदद भी की। हेडन ने बाद में पूरे घटनाक्रम से पर्दा भी उठाया।

बकौल हेडन, ‘शेन वॉर्न ने 1000 रुपये से कम में सामान खरीदने का चैलेंज दिया था, इसलिए मैं लुंगी, शर्ट, रजनी ब्रांड के धूप के चश्मे और एक घड़ी खरीदने गया था।’

जानिए अब 1 रुपये में रेडमी नोट 7 प्रो खरीदने का शानदार मौका

इसके पहले मैथ्यू हेडन क्रिकेट की पिच पर लुंगी और चेन्नई की टी-शर्ट पहनकर चौके-छक्के लगाते भी नजर आ चुके हैं। इंडियन टी-20 लीग के शुरुआती तीन सीजन में चेन्नई की तरफ से खेलते हुए उन्होंने 34 पारियों में 34.90 की औसत से 1117 रन बनाए थे। दक्षिण अफ्रीका में हुए दूसरे सीजन में 572 रन बनाकर ऑरेंज कैप भी कब्जाया था।

 

LIVE TV