मैथ्यू तूफान से तबाह हुआ हैती, 14 लाख लोग माँग रहे मदद

मैथ्यू तूफान संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र प्रमुख बान की मून ने सोमवार को संवाददाताओं को बताया कि हैती में मैथ्यू तूफान की तबाही के बाद 14 लाख लोगों को मदद की जरूरत है। 

बान ने कहा कि तूफान से हैती के कुछ कस्बे और गांव पूरी तरह से नष्ट हो गए हैं और इससे हैजा जैसी बीमारियों के होने का खतरा है।

मैथ्यू तूफान की तबाही से कराह रहा हैती

उन्होंने यह भी बताया कि संयुक्त राष्ट्र को अगले तीन महीनों में आपातकाल से निपटने और मददगारी कार्यो के लिए 12 करोड़ डॉलर की जरूरत है।

उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से इस दिशा में मिलकर काम करने का आह्वान किया।

बान ने स्वच्छ पानी, स्वच्छता और स्वास्थ्य प्रणालियों की दिशा में सभी देशों से मिलकर काम करने का आह्वान किया। गौरतलब है कि यह पिछले कई वर्षो में कैरीबियाई देशों में सबसे शक्तिशाली तूफान है।

संयुक्त राष्ट्र आंकड़ों के मुताबिक, इससे लगभग 20,000 घर नष्ट हो गए हैं और 15,600 से अधिक लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है। मृतकों की संख्या बढ़कर 1,000 तक हो सकती है।

LIVE TV