मैक्स हॉस्पिटल ने उत्तरकाशी में लगाया स्वास्थ्य शिविर, एक हजार मरीजों ने कराई जांच

मैक्स हॉस्पिटलनितिन रमोला

उत्तरकाशी। सौम्य काशी रोटरी क्लब उत्तरकाशी के विशेष अनुरोध पर मैक्स हॉस्पिटल के स्पेलिस्ट डॉक्टरों ने जिला अस्पताल में एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। शिविर में करीब एक हजार मरीजो ने पंजीकरण कराया। शिविर में मैक्स हॉस्पिटल के वरिष्ठ न्यूरों सर्जन एचसी पाठक, फिजिशियन खुशवंत सिंह व कई विशेषज्ञ चिकित्सकों ने एक-एक कर मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया और लोगों को स्वस्थ रहने के लिए स्वछ पेयजल पीने की सलाह दी।

सावधान! अगर आधार से लिंक किया अपना बैंक अकाउंट तो आ सकती है बड़ी मुसीबत

जिला अस्पताल में सौम्य काशी रोटरी द्वारा आयोजित शिविर का शुभारंभ गंगोत्री विधायक गोपाल सिंह रावत ने किया। उन्होंने मैक्स से आए विशेषज्ञ डॉक्टरों ने जिला अस्पताल में निशुल्क शिविर लगाने पर आभार जताया और समय-समय पर गंगोत्री विधान सभा मे स्वास्थ्य शिविर लगाने का अनुरोध किया।  मैक्स हॉस्पिटल वरिष्ठ न्यूरो सर्जन एचसी पाठक, हड्डी रोग, कार्डिलोजिस्ट, समेत पांच विशेषज्ञ चिकित्सकों ने करीब एक हजार मरीजो का स्वास्थ्य की जांच कर दवाईयाँ दी। मैक्स के वरिष्ठ फिजियशीयन खुशवंत सिंह ने बताया कि शिविर सबसे ज्यादा जलजनित रोगों के मरीजो का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया है। सभी को  पानी को उबालकर पीने की सलाह दी गई है।

LIVE TV