मेरठ सहित कई रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी

रिपोर्ट  – जावेद चौधरी/शामली 

यूपी के शामली सहित वेस्ट यूपी के गाजियाबाद और मेरठ सहित कई रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी भरी चिट्ठी मिली है। जिसके बाद गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के इंतजाम कड़े कर दिए गए हैं । धमकी भरे खत  के मद्देनजर गाजियाबाद पुलिस अलर्ट पर हैं।

मेरठ में धमकी

गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर जीआरपी और आरपीएफ पुलिस द्वारा लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। यहां से गुजर रही ट्रेनों और रेलवे स्टेशन पर मौजूद लोगों को जीआरपी पुलिस की टीमो द्वारा बीच बीच मे चेक किया जा रहा है। और संदिध लोगो पर नजर रखने के साथ लोगो की चेकिंग की जा रही हैं।

दरसल शामली रेलवे स्टेशन मास्टर विक्रांता सरोहा के नाम साधारण पोस्ट से एक धमकी भरी चिठ्ठी भेजी गई है। चिट्ठी आतंकी संगठन जैश ए-मोहम्मद के कमांडर के द्वारा भेजे जाने बताई जा रही है।

कांग्रेस में शामिल हुए बीजेपी से नाराज सांसद उदितराज, टिकट न मिलने से छोड़ दी पार्टी

शामली सहित गाजियाबाद , बागपत, मेरठ, मुजफ्फरनगर, बरेली, दिल्ली ,पानीपत जैसे स्टेशनों को उड़ाने की धमकी इस चिट्ठी में दी गई है।

वही चिट्ठी मिलने के बाद गाजियाबाद जीआरपी पुलिस यहां सतर्कता बरत रही है। समय समय पर ट्रेनों में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म पर यात्रियों की चेकिंग की जा रही है।

रेलवे स्टेशनों से गुजर रही ट्रेनों को भी चेक किया जा रहा है । प्लेटफार्म और  रेलवे परिसर में संदिग्ध गतिविधियों पर बारीकी से नजर रखी जा रही है। सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा यहां किया गया है। इसके अलावा वेटिंग रूम और संदिध दिख रहे लोगो की भी तलाशी ली जा रही है।

LIVE TV