मेरठ में मलाला की नई शुरुआत

मेरठमेरठ। पाकिस्तान की नोबल पुरस्कार विजेता मलाला की नेशनल कोएलीशन फार एजूकेशन की बालिका शिक्षा को प्रोत्साहन देने के लिए मेरठ के जानी ब्लाक में शुरूआत की गई। मलाला की संस्था भारत में उत्तर-प्रदेश के अलावा राजस्थान व बिहार के सैकड़ो ब्लाकों में कार्य कर रही है।

मेरठ में मलाला की सोच

पाकिस्तान में बालिका शिक्षा के लिए अवाज उठाने और आतंकवादियों से लोहा लेने के बाद उनके प्रयासों पर मिले नोबल पुरस्कार से मलाला, बालिका शिक्षा के प्रोत्साहन पर लगातार कार्य कर रही हैं।

मलाला की संस्था भारत में भी अपनी संस्था के माध्यम से बालिकाओ को घरेलू कार्य व मजदूरी आदि से हटाकर उन्हें स्कूलों तक पहुंचाने के लिए लगातार कार्य कर रही हैं। मलाला की संस्था ने जानी विकास खंड से इसकी शुरूआत की।

संस्था से जुड़े मुकेश ने बताया कि मेरठ के जानी ब्लाक के दस गांवों के दस स्कूलों में कार्य कर रही हैं और सर्वेक्षण कराकर ज्यादा से ज्यादा बच्चियों को चिन्हित कर उन्हें स्कूल तक प्रोत्साहित किया जा रहा है। संस्था पहले चरण में प्रत्येक स्कूल से दो-दो छात्राओं को प्रशिक्षित करने का कार्य चला रही है और जिला स्तर पर भी जिला समिति बनायी गयी हैं, जिसमें ग्राम प्रधान, स्वयं सेवी संस्था के व्यक्ति भी जुड़ेंगे।

प्रस्‍तुति – अक्षय कुमार

LIVE TV