
मेरठ । पुलिस-प्रशासन की उदासीनता से मेरठ के उलधन गांव में दर्जनों गौवंशों का कत्ल हो गया। हिन्दू संगठन पदाधिकारियों ने इस बाबत खासा हंगामा काटा। पुलिस ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया। पशुचिकित्सक ने खून व गोबर के नमूने लेकर पुष्टि के लिए मथुरा लैब भेज दिया। उधर, संगठन पदाधिकारियों ने आरोपियों पर रासुका लगाने की मांग की है।
नौगजापीर स्थित मीट प्लांटों में गौमांस मिलने के साथ गांवों में गौकशी के आरोप लगते रहते हैं। आरोप है कि उलधन गांव में गत दो दिन पूर्व रात में ट्रक में लादकर लाए गए दर्जनों गौवंशों को मांस कारोबारी सलीम कुरैशी पुत्र अजीजूद्दीन निवासी दिलशाद कालोनी स्थित ईरा गार्डन के खेत में कत्ल किया गया। उक्त मांस को साथ लाए ट्रक में लादकर पास ही मीट फैक्ट्री में सप्लाई कर दिया।
मेरठ में गोवंश मिलने से लोग नाराज
हालांकि गत दिवस देर शाम तक गौकशी का मामला आग की तरह क्षेत्र में फैल गया। शुक्रवार दिन निकलते ही संगीत सोम सेना के जिला महासचिव अर्जुन गोस्वामी, वरिष्ठ सलाहकार कांति त्यागी, वीर ¨सह, विकास त्यागी, अनुज प्रधान, शहदेव समेत काफी लोग मौके पर पहुंच गए और गौवंश कटान बताते हुए पुलिस पर गौकशों को संरक्षण देने का आरोप लगाया। वहीं सबूत मिटाने के लिए रुटरवेटर चलाने का आरोप लगाए। दोषियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर रासुका लगाने की मांग करते हुए हंगामा खड़ा कर दिया। 24 घंटे से अधिक समय मामले को दबाए रही पुलिस मौके पर पहुंची।
एसओ ¨वध्याचल तिवारी ने उक्त स्थान से पशुओं के रस्से कब्जे में लेकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया। वहीं, पशु चिकित्सक प्रदीप कुमार घटना स्थल से खून व गोबर के नमूने लिए। सीओ किठौर रितेश ¨सह ने पशुओं का अवैध कटान स्वीकारा, लेकिन गौवंश कटान से इन्कार कर दिया। खेत स्वामी समेत कुछ अज्ञात के खिलाफ एसओ की तहरीर पर पशु क्रूरता समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
गांव से जुड़े पशुकटान के आरोपी
खरखौदा : पशुकटान के तार गांव से जुड़े हैं। लोगों का आरोप है कि मांस भरा ट्रक खेत में धंस गया था। काफी निकालने का प्रयास किया, लेकिन जब नहीं निकला गांव के एक युवक ने अपने ट्रैक्टर से ट्रक को खींच कर बाहर निकाला था।
जिम्मेदों ने दी ये सफाई
गत दिवस खेत का बैनामा किया, लेकिन किसने उक्त खेत में पशुकटान किया, जानकारी नहीं है। मेरा मांस नहीं, पोल्ट्री फीड्स का कारोबार है। – सलीम कुरैशी, खेत स्वामी।
सपाइयों के संरक्षण में गोकशी व अवैध पशुकटान का धंधा फल फूल रहा। उक्त स्थान पर मिले खून व गोबर की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई मांग की गई है। – अश्वनी त्यागी, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष।
इस बाबत जानकारी जुटाकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। – प्रवीण रंजन, एसपी देहात।