
मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ में गुरुवार को बदमाशों ने दिनदहाड़े दो ज्वैर्ल्स से लाखों के गहने लूट लिए गए। इस घटना से नाराज व्यापारियों ने बाजार बंद कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। हंगामे की सूचना पर एसपी सिटी आेमप्रकाश फोर्स के साथ पहुंचे गए। मेरठ में ज्वेलर से लूट की जानकारी मिलने पर कैंट विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल भी मौके पर पहुंचेे। व्यापारियों ने पुलिस से तत्काल कार्रवाई करने की मांग की।
मेरठ में ज्वेलर पर तानी बंदूक
घटना सदर बाजार थाना क्षेत्र की है। यहां रितेश जैन और अंकुर जैन की अरिहंत ज्वैलर्स के नाम से सर्राफा दुकान है। गुरुवार की सुबह अंकुर ने दुकान खोली, तभी पांच हथियारबंद बदमाश दुकान में घुसे। बदमाशों ने अंकुर पर बंदूक तानी दी और लॉकर की चाबी मांगी। अंकुर के मुताबिक उन्होंने बदमाशों से कहा कि चाबी मालिक के पास रहती है। वह जब दुकान पर आएंगे, तभी चाबी मिलेेगी। इसके बाद बदमाशों ने दुकान में रखा सोने-चांदी का सामान और जेवर लूट लिया और फरार हो गए।
इस घटना से इलाके के व्यापारियों में आक्रोश है। वहीं सर्राफा बाजार में लूट की सूचना पर व्यापारी नेता दलजीत सिंह, मुकुल सिंघल, विपुल सिंघल, संदीप रेवडी, कमलदत्त शर्मा, गजेन्द्र शर्मा आदि भी मौके पर पहुंच गए। इन लोगों ने पुलिस ने सख्त एक्शन लेने की मांग की। वहीं, पुलिस का कहना है कि दुकान में लगे सीसीटीवी में लुटेरों की तस्वीर कैद हो गई है। इसी आधार पर छानबीन शुरू कर दी गई है।