मेरठ ने ठानी, मिलकर बचाएंगे पानी

मेरठमेरठ । देश में जल दोहन को लेकर अब प्रशासन सख्‍त हो चुका है। सिर्फ समाजसेवी ही नहीं बल्कि सरकारी अमला भी इसकी सुरक्षा में जुट गया है। धरती के जल भंडारों को मुफ्त की जागीर समझकर पानी को बर्बाद किया जा रहा है। इसके मद्देनजर मेरा शहर मेरी पहल पर जागरूक नागरिक एसोशिएशन की ओर से जल बचाने के लिए शुक्रवार को कमिश्नरी सभागार में आयोजित कार्यक्रम में जल दोहन रोकने पर चर्चा की गई। साथ ही जल संरक्षण के लिए मिलकर काम करने पर भी स‍ह‍मति बनी।

मेरठ करेगा जल संरक्षण

इसके साथ ही बैठक में मौजूद सभी को पानी बचाने के लिए प्रोत्‍साहित भी किया गया। बैठक में कमिश्नर आलोक सिंह ने कहा कि पानी देश की सबसे बड़ी समस्या बनती जा रही है। आने वाला कल हमारे लिए पानी की मुसीबत से भरा होगा। हमें जागरुक होने की जरुरत है। अगर हम छोटी-छोटी बातों पर ध्यान दें तो जल संरक्षण को सुरक्षित किया जा सकता है।

कमिश्‍नर ने कहा कि दरअसल सिर्फ यूपी ही नहीं दूसरे जिलों में भी पानी की बढ़ती समस्या से जूझना पड़ रहा है। आने वाला कल भी भयावह हो सकता है, इसलिए हमें छोटी-छोटी बातों पर विशेष रुप से ध्यान देना होगा। धरती की कोख में पानी ही नहीं बचेगा, तो लोगों को पेयजल तक नसीब नहीं होगा। आम जनता जानकारी के अभाव में धरती से जल का अंधाधुंध दोहन कर रही है।

वहीं बैठक में मौजूद अन्‍य वक्‍ताओं ने कहा कि जल मनुष्य के जीवन की सबसे बड़ी आवश्यकता है। इस धरती पर हर छोटे बड़े प्राणी, जीव और पेड़-पौधों को जल की जरुरत हैं। अगर हम जल दोहन ऐसे ही करते रहे तो वह दिन दूर नहीं जब पानी के लिए गृह युद्ध होगा। बैठक में सभी ने पानी बचाने का संकल्प लिया। सभागार में मेयर हरिकांत आहलुवालिया, राहुल देव, मेजर हिमांशु आदि शामिल थे।

प्रस्‍तुति – अक्षय कुमार

LIVE TV