
मेरठ। यूपी में मेरठ के तालाब की तस्वीर बदलने का सिलसिला जारी है। यहां जंगेठी गांव ने खुद को बुंदेलखण्ड का सूखा गांव बनने से बचा लिया है। किसानों ने सूखे पड़े तालाब को अपने दम पर जिंदा कर दिखाया है।
मेरठ के तालाब की तस्वीर बदली
हालांकि इसके लिए प्रशासन ने मदद करने का वादा किया था, लेकिन गांववालों ने तो तय कर लिया था कि वह अपने दम पर पुराने तालाब को लबालब कर देंगे।
जंगेठी गांव की इस मिसाल से आसपास के गांववालेे भी प्रभावित हैं। जंगेठी के लोगों की मेहनत का फल है कि उनका 20 बीघे का तालाब अब कुछ ही दिनों में पानी से भरा दिखेगा।
तालाब की सूरत संवारने के लिए आगे आए गांववालों ने प्रशासन के डेढ़ लाख रुपए की मदद को ठुकरा दिया था। खुद ही चंदा जुटाकर पांच लाख रुपए जुटाने का फैसला किया।
इसमें आसपास के लोगों ने भी सहयोग दिया। इसके बाद प्रधान की अगुआई में जेसीबी मशीनों से तालाब की खुदाई शुरू कराई गई। ग्रामीणों ने इस तालाब को ताउम्र साफ-सुथरा रखने की शपथ लेकर जिलेभर में संदेश दिया है।
प्रस्तुति : आदेश कुमार