कश्‍मीर में युवक को जीप से बांधने वाले मेजर नीतिन को सेना ने किया सम्‍मानित, कहा- अब…

मेजर नीतिन नई दिल्ली। सेना की कोर्ट ऑफ इन्क्वॉयरी ने मेजर नीतिन गोगोई को दोषी नहीं माना है। 15 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा इस मामले में सेना ने 53 राष्ट्रीय राइफल के मेजर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी, जिसके दो दिनों बाद सेना ने कोर्ट ऑफ इन्क्वॉयरी बैठाई थी।

जम्मू-कश्मीर में पिछले दिनों एक कश्मीरी को आर्मी की जीप से बांधने वाले मेजर नीतिन गोगोई को सम्मानित किया गया है। आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत ने गोगोई को काउंटर इनसर्जेंसी ऑपरेशंस के लिए लगातार प्रयास करने पर सम्‍मान दिया है। कुछ दिनों पहले ही मेजर गोगोई को आर्मी की तरफ से क्लीन चिट मिली थी।

जांच के बाद कोर्ट ने मेजर के खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई ना करने की अनुशंसा है। आपको बता दें कि 9 अप्रैल को बड़गाम में हुई इस घटना के बाद जीप से बंधे कश्मीरी युवक की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लग गया था।

सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो पर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने तीखी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए ट्वीटर पर इसे शॉकिंग करार दिया था और उसका वीडियो भी पोस्ट किया था।

उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट करते हुए कहा, “आर्मी जीप के बिल्कुल सामने एक शख्स को बांधा गया ताकि कोई भी जीप पर पत्थर ना मार पाए? यह काफी दुखद है।”

LIVE TV