मुज़फ्फरनगर में सैकड़ो किसानों के खाते से गायब हुए 1180 रुपये, बैंक अधिकारी मौन

REPORT:-VIJAY MUNDEY/Muzaffarnagar

मुज़फ्फरनगर के गांव पचेड़ा में उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब सैकड़ो किसानों एक साथ बैंक पर पहुँच कर बैंक का घेराव करने लगे। किसानों ने बैंक का घेराव कर जमकर नारेबाज़ी करते हुए हंगामा किया। किसानों का हंगामा देख गांव से गुजर रहे बीजेपी के स्थानीय विधायक वही रुके और किसानों की समस्या सुनी और उसके बाद बैंक अधिकारियों से वार्ता की।

किसानों के पैसे गायब

किसानो का आरोप है कि गाँव पचेन्डा के सैकड़ो किसानों के खाते से इंशोरेंस प्रीमियम के नाम पर 1180 रुपये काट लिए गए जिसकी ना तो किसानों को सूचना दी और ना ही उनकी परमिशन ली गयी।

बिना उनकी सहमति के उनके खाते से रुपये काट लिए गए। जबकि इसमें किसानो की मर्जी से ही इंशोरेंस करना होता है अगर उनकी मर्जी ना हो तो कोई इंशोरेंस नही कर सकता है।

मोदी के ‘परीक्षा पर चर्चा 2.0’ कार्यक्रम ने विद्यार्थियों में डाला जोश, बताये सफलता के गुर

विधायक प्रमोद ऊँटवाल का कहना है कि मेरी बैंक अधिकारियों से बात हुई है अब उन लोगो पर कार्यवाही होगी जिन्होंने ऐसा कार्य किया है कई बार पहले भी कहा जा चुका है लेकिन अभी तक पैसे वापस नही आये है। वही बैंक अधिकारी इस पूरे मामले में कुछ भी बोलने के लिए तैयार नही है।

इस पूरे मामले में अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार ने बताया कि जानकारी हुई है पचेन्डा के किसानों के खाते से प्रीमियम के नाम पर रुपये काट लिए गए है जिसमे किसानों की सहमति नही ली गयी है किसानों के जो बैंक ने रुपये काटे होंगे वे वापस कराए जाएंगे।

LIVE TV