मुस्लिम समुदाय द्वारा नागरिकता संशोधन का विरोध के चलते रिजवान जहीर खां नजरबंद

Report:-Akhileshwar Tiwari/Balrampur

मुस्लिम समुदाय के विभिन्न संगठनों द्वारा नागरिकता बिल के विरोध के बाद आज बलरामपुर से पूर्व सांसद रह चुके रिजवान जहीर खां ने विरोध दर्ज कराया है । रिजवान जहीर सोमवार के दोपहर बिल के विरोध में धरना प्रदर्शन करना चाह रहे थे, परंतु प्रशासन को भनक लगते ही उन्हें तुलसीपुर के उनके घर में ही नजर बंद कर दिया।

मौके पर पहुंचे एसडीएम तुलसीपुर तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर रिजवान जहीर तथा उनके समर्थकों को घर से बाहर नहीं निकलने दिया। क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए एहतियात के तौर पर पीएसी तैनात कर दी गई है।

नजरबंद

काफी देर बाद रिजवान जहीर की पुत्री जेबा रिजवान घर से बाहर निकली और उन्होंने इस प्रकार हाउस अरेस्ट की घटना को प्रशासन की बर्बरता पूर्ण कार्यवाही बताया । उन्होंने कहा कि हमें शांतिपूर्ण तरीके से अपनी बात कहने का अधिकार है, जिसे कहने दिया जाना चाहिए । उन्होंने कहा कि नागरिकता बिल आना चाहिए, परंतु इसमें मुस्लिमों के साथ भेदभाव करना उचित नहीं है।

उन्होंने भी कहा कि बलरामपुर श्रावस्ती जनपद नेपाल से सटे हुए हैं और नेपाल के रास्ते तमाम मुस्लिम काफी दिनों से भारत में आकर रह रहे हैं तथा उनकी शादियां भी एक दूसरे देश में हुई हैं ।

जौनपुर में हुआ दीक्षांत समारोह परेड का आयोजन, 169 आरक्षकों ने ली शपथ

ऐसे में इस बिल के आने के बाद उन्हें नागरिकता नहीं मिलेगी और उनके साथ अन्याय होगा । उन्होंने अपने पिता रिजवान जहीर की ओर से एक मांग पत्र उप जिलाधिकारी तुलसीपुर को सौंपा और  प्रधानमंत्री से मांग किया कि उनकी मांगों को पूरा किया जाए ।  एसडीएम विनोद कुमार सिंह ने ज्ञापन प्राप्त करने के बाद सभी से शांति बनाए रखने की अपील की है ।

LIVE TV