
कानपुर। देश में बढ़ रहे आइएस जैसे खतरे से निपटने के लिए आरएसएस ने एक बड़ी नीति बनाई है। मुस्लिमों को आतंकी बनने से रोकने के लिए आरएसएस समर्थित मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने एक एंटी टेररिस्ट यूथ फ्रंट बनाया है।
मुस्लिमों को आतंकी बनने से रोकेगा संघ
बताया जा रहा है कि यह फ्रंट ऐसे क्षेत्रों में काम करेगा जहां कुछ मुस्लिम युवकों के आइएस की तरफ झुकने की खबरें आई हैं। इस फ्रंट का फोकस सिर्फ मुस्लिम युवकों पर ही रहेगा। लेकिन चूंकि इसमें अधिकतर सदस्य नमो सेना व अन्य हिंदू संगठनों से होंगे, इसलिए समूह में हिंदूओं की ही अधिकता रहेगी।
खबरों के मुताबिक संघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य व वरिष्ठ प्रचारक इंद्रेश कुमार इस मंच के मुख्य संरक्षक होंगे। आपको बता दें कि यह फ्रंट इंद्रेश कुमार जैसे नेताओं की पहल के बाद ही शुरु हो पाया है।
मंच के राष्ट्रीय संयोजक मोहम्मद अफजल ने एक अंग्रेजी अखबार को बताया कि आइएस भारत के लिए चुनौती है। बीते दिनों सामने आया है कि कुछ मुस्लिम, खासकर दक्षिणी राज्यों के, आइएस की ओर आकर्षित हो रहे हैं। वह इस पर खास नजर बनाए हुए हैं।