अपनी ऑफ-कटर गेंदबाजी की नाकामी से निराश मुस्ताफिजुर

मुस्ताफिजुर रहमानढाका। बांग्लादेश क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान को विश्वास था कि आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में भारत के खिलाफ उनकी ऑफ-कटर गेंदबाजी कमाल दिखाएगी, लेकिन टीम की हार के साथ ही उनका यह विश्वास भी टूट कर बिखर गया। एजबेस्टन मैदान पर खेले गए मैच में भारत ने बांग्लादेश को नौ विकेट से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।

यह भी पढ़े :-पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर का सनसनीखेज बयान, ‘फिक्स’ थी फाइनल में पाक की एंट्री?

बांग्लादेश के समाचार पत्र ‘प्रोथोम आलो’ की रिपोर्ट के अनुसार, 21 वर्षीय मुस्ताफिजुर भारतीय टीम के खिलाफ अपनी ऑफ-कटर गेंदबाजी की नाकामी से बेहद निराश हैं।

भारत के खिलाफ अपनी गेंदबाजी के दौरान छह ओवरों में 53 रन देकर मुस्ताफिजुर एक भी विकेट हासिल कर पाने में नाकाम रहे।

इससे पहले टूर्नामेंट में सेमीफाइनल से पहले गए मुस्ताफिजुर 39 ओवर खेलकर कुल दो ही विकेट ले पाए थे।

समाचार पत्र के अनुसार, मुस्ताफिजुर के कंधे की चोट उन्हें परेशान कर रही है और वह इससे पूरी तरह से उबर नहीं पाए हैं।

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कोच चंडिका हथुरुसिंघा ने कहा कि मुस्ताफिजुर अपनी उम्र के हिसाब से काफी चालाक गेंदबाज हैं। वह निश्चित रूप से वापसी करेंगे।

LIVE TV