मुरादाबाद में करंट लगने से महिला की हुई मौत, ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लगाया लापरवाही का आरोप…

जिले के कांठ तहसील क्षेत्र में खेत में चारा लेने गई महिला की करंट से मौत हो गई। घटना उस वक्‍त हुई जब महिला बिजली के टूटे पड़े तार की चपेट में आ गई। महिला की मौत से गाांव  मेंं अफरातफरी मच गई। परिवार के लोगों को सूचना मिली तो वे भी मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाकर हंगामा करना शुरू कर दिया। इसकी सूचना पुलिस को मिली तो वह भी पहुंच गई। बिजली विभाग के अधिकारी भी पहुंच गए। 

छजलेट थाना क्षेत्र के ग्राम फूलपुर मिठनपुर निवासी महिला कमलेश अपने पुत्र के साथ खेत पर पशुओं के लिए चारा लेने गई थी। जैसे ही वह चारा लेकर घर के लिए निकली को गांव के ही मित्र पाल सिंह के खेत  के पास बिजली की लाइन का तार टूटा हुआ पड़ा था। कमलेश का पैर इस तार में लग गया और वह गंभीर रूप से झुलस गई। घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। जब काफी देर तक कमलेश घर नहीं पहुंची तो उसके परिजनों को चिंता हुई। इसके बाद वे तलाशते हुए खेत पर पहुंचे तो वह मृत अवस्था में पड़ी मिली। ग्रामीणों ने घटना की सूचना छजलैट थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही छजलैट पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और लोगों से जानकारी ली। इसके बाद बिजली विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने बिजली की लाइन जर्जर होने का आरोप लगाया और बिजली विभाग के खिलाफ हंगामा किया। सूचना मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी बलराम सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों से बातचीत कर उन्‍हें शांत कराया। 

LIVE TV