मुन्न बजरंगी की हत्या के बाद भी नहीं जागा जेल प्रशासन, छापेमारी में मिली बड़ी कमियां

Report- SACHIN TYAGI

बागपत- पूर्वांचल के माफिया डॉन मुन्ना बजरंगी की बागपत जेल में हुई हत्या की वारदात के बाद भी जेल प्रशासन गहरी नींद से जागता हुआ नही दिख रहा है ऐसा लगता है कि अभी भी जेल प्रशासन को जेल में किसी बड़ी वारदात होने का इंतजार है इसका खुलासा उस वक्त हुआ है।

जब मेरठ जोन की कमिश्नर ओर आईजी ने जिला जेल पर छापेमारी की ओर जेल में खामियां ही खामियां मिली ओर जेल में सुरक्षा के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति ओर लापरवाही मिली है और जेल अंदर अधिकारियों को दो मोबाइल फोन , वाईफाई नेट मॉडेम ओर लगाए गए 30 सीसीटीवी कैमरों में से अधिकतर कैमरे खराब पाए गए जिसके बाद अधिकारियों ने जिले के डीएम , एसपी व जेल प्रशासन को फटकार लगाई है

दरअसल आपको बता दे कि 9 जुलाई 2018 को बागपत की जिला जेल में उस वक्त हत्या की वारदात हुई थी जब मुन्ना बजरंगी को एक मामले में बागपत कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था और जेल के अंदर मुन्ना बजरंगी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी ओर मुन्ना बजरंगी की हत्या का आरोप जेल में बन्द पश्चिमी यूपी के कुख्यात बदमाश सुनील राठी पर लगा था और उस दौरान जेल में सुनील राठी रॉब चलता था ।

जिसके चलते मामले की तफ्तीश में जुटे अधिकारियों को जेल अंदर सुरक्षा में खामियां मिली थी और जेल के अंदर से ही हथियार भी बरामद हुए थे और जांच में लापवाह जेल अधिकारियों और कर्मचारियों पर भी गाज गिरी थी वही आपको बता दे की जेल में इतनी बड़ी वारदात होने के बाद भी अभी तक जेल प्रशासन और बागपत जिले के अधिकारी गहरी नींद में सोए हुए और अभी जेल के अंदर सुरक्षा व्यवस्था में खामियां ही खामियां उस वक्त मिली है जब मेरठ ज़ोन की मंडलायुक्त अनिता मेश्राम ओर आईजी आलोक कुमार सिंह ने जेल में अच्चानक से छापेमारी की।

खुशखबरी ! 12वीं पास वालो के लिए सरकारी नौकरी का सुनेहरा मौका , UPSC ने निकाली बम्पर भर्तियां…

तो जेल के अंदर बेरिक में 2 मोबाइल फोन और वाईफाई नेट मॉडेम मिली है इतना ही नही जेल में लगाये गए 30 सीसीटीवी कैमरों में से 10 सीसीटीवी कैमरे खराब मिले ओर जेल के अंदर खामियां ओर लापरवाही मिलने पर मंडलायुक्त ओर आईजी जेल प्रशासन , डीएम व एसपी को फटकार लगाते हुए खामियां दूर करने के सख्त आदेश दिए है।

LIVE TV