‘मुझे मेरी पार्टी के नेताओं से बचाओ’ भाजपा नेता ने पत्र लिखकर लगाई गुहार, बताया जान को खतरा
भाजपा नेता सुरेश राठौर ने एक पत्र जारी कर खुद की जान को खतरा बताया है। वह शेरगढ़ मंडल के प्रभारी और बृज क्षेत्र के पिछड़ा वर्ग संगठन के निवर्तमान क्षेत्रीय महामंत्री है। सुरेश राठौर ने पार्टी के निवर्तमान विधायक और पूर्व जिलाध्यक्ष से जान का खतरा जताया है। उनके द्वारा फेसबुक पर अपलोड किए एक पत्र में लिखा गया है कि 3 दिनों से उन्हें लगातार जान से मारने की मिल रही हैं।
सुरेश राठौर ने पत्र में लिखा कि वह पूरे होशोहवास में यह पत्र लिख रहे हैं। अगर उनके और परिवार के किसी भी सदस्य के साथ कोई अप्रिय घटना घटित होती है तो इसके लिए सौरभ, टिंकू, संतोष साहू और उनका साला सूरज राठौर जिम्मेदार होंगे। इन तीनों लोगों के द्वारा ही उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है। इन लोगों के पीछे भाजपा के बड़े नेताओं का हाथ है जो उनका फोन तक नहीं उठा रहे हैं।
पत्र में सुरेश ने लिखा है कि वह यह लेटर सोशल मीडिया के ही जरिए मुख्यमंत्री को भी भेज रहे है। उनके पिता के हत्यारे ही अब उनकी भी हत्या करना चाहते हैं। इसमें बरेली भाजपा के एक निवर्तमान विधायक और पूर्व जिलाध्यक्ष शामिल हैं। उन्हें अपनी जान का खतरा है और इस मामले में एसएसपी समेत संबंधित थाने को भी सूचित किया गया है। उन्होंने लिखा है कि इस पत्र कोको ही उनका आखिरी संदेश समझ कर उचित कार्रवाई की जाए।