मुख्यमंत्री योगी आज रायबरेली दौरे पर, राना बेनी माधव की प्रतिमा पर की पुष्पांजलि अर्पित

Pragya mishra

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रायबरेली में एक दिवसीय दौरे पर हैं, इस दौरान उन्होंने आजादी के अमृत महोत्सव की शृंखला में प्रथम स्वतंत्रता संग्राम-1857 के वीर एवं महान सेनानायक ‘अवध केसरी’ राना बेनी माधव बख्श सिंह की 218वीं जयंती पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की।

बता दें कि सीएम योगी आज रायबरेली दौरे पर है और इस दौरान उन्होंने शहीद स्थल पर पहुँचकर प्रथम स्वतंत्रता संग्राम-1857 के वीर एवं महान सेनानायक ‘अवध केसरी’ राना बेनी माधव बख्श सिंह की 218वीं जयंती पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। और इसके बाद वे फिरोज गांधी ऑडिटोरियम में राणा बेनी माधव सिंह की 218वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर कर वहीं से राजधानी लखनऊ के लिए वापसी करेंगे।

सीएम योगी आदित्यनाथ के प्रोग्राम स्थल एफजी कॉलेज के सभागार में पहुंचने के बाद मेन गेट बंद कर दिया गया, जिसकी वजह से कई भाजपाई बाहर ही  रह गए। जिसको लेकर भाजपाइयों ने  हो- हंगामा किया। पुलिस वालों ने रोका तो काफी बहस हुई। पुलिस के रवैये से भाजपाइयों में  खासा नाराजगी है।

LIVE TV