मुंबई : गणेश चतुर्थी से पहले मेयर ने उठाया यह महत्वपूर्ण कदम, सभी को करना होगा पालन

-मोहम्मद रोमान

देश कोरोना महामारी की दूसरी लहर से पूरी तरह से उबरने वाला है। वहीं दूसरी ओर देश की जनता के दिलों में कोरोना महामारी की तीसरी लहर आने का डर बना हुआ है। ऐसे में मुंबई से एक बड़ी खबर सामने आई है। महाराष्ट्र में गणेश चतुर्थी की शुरुआत होने से पहले कोरोना वायरस की तीसरी लहर को लेकर चिंता बढ़ गई है।

मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने लोगों से घर पर गणेश चतुर्थी मनाने की अपील की। किशोरी पेडनेकर ने कहा कि, ‘मैं कहीं भी नहीं जाऊंगी और न ही किसी को अपने भगवान के पास लाऊंगी।’ इसके साथ मेयर ने कहा कोरोना की तीसरी लहर को रोकने के लिए यह काफी महत्वपूर्ण कदम है। मेयर ने यह भी कहा कि कोरोना की तीसरी लहर आ नहीं रही है, बल्कि यहीं है।

कोरोना महामारी की तीसरी लहर के खतरे को देखते हुए इससे पहले, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भी राज्य में कोविड-19 मामलों में बढ़ोतरी होने की वजह से राजनीतिक दलों से सभी रैलियों और धार्मिक कार्यक्रमों को रद्द करने की अपील की थी। देश के कई राज्यों में कोविड-19 के मामले कम होने के बाद फिर एक बार फिर से बढ़ते नजर आ रहे हैं।

इससे पहले विशेषज्ञों ने कोरोना की तीसरी लहर को लेकर चेतावनी भी दें चुके थे, जिससे लोग काफी चिंतित भी थे। विशेषज्ञों ने कहा था कि कोरोना की तीसरी लहर के दौरान हर रोज एक लाख कोरोना केस सामने आ सकते हैं और खराब स्थिति में कोरोना के मामले डेढ़ लाख तक पहुंच सकते हैं।

LIVE TV