मुंबई की तलोजा जेल से चोरी हुआ चश्मा, उच्च न्यायलय ने जमकर लगाई फटकार

महाराष्ट्र में कथित तौर पर भीमा कोरेगांव हिंसा मामले में मुंबई की तलोजा जेल (Taloja Jail) में बंद मानवाधिकार कार्यकर्ता गौतम नवलखा (Gautam Navlakha) का चश्मा चोरी हो गया। बंबई उच्च न्यायालय (High Court Of Bombay) ने मंगलवार को तलोजा जेल में बंद नवलखा का चश्मा कथित तौर पर चोरी होने के मामले पर कहा कि मानवता सबसे महत्वपूर्ण है। न्यायालय ने कहा कि जले अफसरों को ट्रेनिंग देनी होगी ताकि उनमें इंसानियत बची रहे।

आपको बतादें कि इस मामले में न्यायमूर्ति एस. एस शिंदे ने कहा कि , ”मानवता सबसे महत्वपूर्ण है। इसके बाद कोई और चीज आती है। आज हमें नवलखा के चश्मे के बारे में पता चला। अब जेल अधिकारियों के लिए भी एक कार्यशाला आयोजित करने का समय आ गया है।” उन्होंने कहा, ”क्या इन छोटी-छोटी चीजों को भी देने से मना किया जा सकता है? यह मानवीय सोच है।”

LIVE TV