आईपीएल : मुंबई ने कोलकाता के खिलाफ जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला

मुंबई इंडियंसबेंगलुरू। मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण के दूसरे क्वालीफायर में शुक्रवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इस मैच को जीतने वाली टीम रविवार को होने वाले फाइनल में मैच में राइजिंग पुणे सुपरजाएंट के खिलाफ भिड़ेगी।

मुंबई को पहले क्वालीफायर में पुणे ने मात देकर सीधे फाइनल में प्रवेश किया। इसी कारण मुंबई को दूसरे क्वालीफायर में उतरना पड़ा। वहीं कोलकाता ने वर्षा से बाधित एलिमिनेटर मैच में मौजूदा विजेता सनराइजर्स हैदराबाद को मात देकर इस मैच में जगह बनाई है।

कोलकाता ने अपनी टीम में दो बदलावा किए हैं। युसूफ पठान की जगह अंकित राजपूत और कोलिन डी ग्रांडहोमे को ट्रेंट बाउल्ट की जगह अंतिम एकदाश में जगह मिली है।

वहीं मुंबई ने अपनी टीम में एक बदलाव किया है। चोटिल मिशेल मैक्लेघन की जगह मिशेल जॉनसन को मौका मिला है।

टीमें :

कोलकाता नाइट राइडर्स : गौतम गंभीर (कप्तान), सुनिल नरेन, क्रिस लिन, रॉबिन उथप्पा (विकेटकीपर), अंकित राजपूत, सूर्यकुमार यादव, नाथन कल्टर नाइल, पीयूष चावला, इशांक जग्गी, उमेश यादव और कोलिन डी ग्रांडहोमे।

मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), पार्थिव पटेल, लेंडल सिमंस, अंबाती रायडू (विकेटकीपर), केरन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, हार्दिक पांड्या, कर्ण शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मिशेल जॉनसन और लसिथ मलिंगा।

LIVE TV