अभी-अभी : राष्ट्रपति चुनाव में आया गजब ट्विस्ट, इस मामले में कोविंद पर भारी पड़ सकती हैं मीरा

 

मीरा कुमारनई दिल्ली। राष्ट्रपति पद की विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार ने बुधवार को कहा कि उनके पास मत संख्या के मामले में राजग उम्मीदवार रामनाथ कोविंद के खिलाफ कोई बढ़त भले ही नहीं है, लेकिन उनकी समावेशी व लोकतांत्रिक मूल्यों वाली विचारधारा निश्चित रूप से राजग उम्मीदवार की विचारधारा पर भारी है।

मीरा कुमार ने मीडिया से बातचीत में कहा कि “यह कोई व्यक्तिगत लड़ाई नहीं है। मैं अपने शानदार प्रतिद्वंद्वी का सम्मान करती हूं, मेरे पास उनके ऊपर कोई बढ़त नहीं है। लेकिन मेरी विचारधारा निश्चित तौर पर उनकी विचारधारा पर भारी है, जिसके बारे में मैं सुनिश्चित हूं। हम वास्तव में यहां दलितों, कमजोर तबकों और महिलाओं के लिए हैं।”

राष्ट्रपति चुनाव में संख्या के बारे में पूछे जाने पर पूर्व लोकसभा अध्यक्ष ने कहा, “कोई लड़ाई हारी हुई नहीं होती, खास तौर से जब यह सही कारण के लिए लड़ी जाती है।”

राष्ट्रपति चुनाव 17 जुलाई को होना है। इसमें संख्या बल मीरा कुमार के पक्ष में नहीं है।

उन्होंने कहा, “मैं अपनी विचारधारा में विश्वास रखती हूं। मैं अपना प्रचार अभियान साबरमती आश्रम से शुरू करने जा रही हूं.. यह सांकेतिक है। मैं उनकी विचारधारा में विश्वास करती हूं, मैं उनके लोकतांत्रिक मूल्यों में विश्वास करती हूं, मैं समग्रता, सामाजिक न्याय, पारदर्शिता व प्रेस की आजादी में विश्वास करती हूं।”

इससे पहले दिन में संसद भवन में मीरा कुमार ने अपना नामांकन दाखिल किया।

LIVE TV