यूपी में बैन लेकिन इस राज्‍य में मीट की होम डिलीवरी की तैयारी में सरकार

मीट की होम डिलीवरीनई दिल्ली। एक तरफ जहां बीजेपी शासित राज्‍यों में अवैध बूचडख़ानों के खिलाफ जोरदार ढंग से अभियान चलाया जा रहा है, वहीं, दूसरी तरफ पश्चिम बंगाल की ममता सरकार कोलकाता में मांसाहार के शौकीन लोगो के दरवाजे पर मीट पहुंचाने की योजना बना रही है। इस योजना का नाम ‘मीट ऑन वीह्लज’ है, जो कोलकता में घर-घर जाकर मीट की होम डिलीवरी करेगी।

पश्चिंमी बंगाल के लाइवस्टॉक डेवल्पमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड के मशहूर ब्रांड हरिंघटा मीट ने इसकी जिम्‍मेदारी ली है। हरिनघटा वो ब्रांड है, जो मांसाहार जैसे, क्वेल, बत्तख, टरकी और ऐमु को भी सप्लाई करता है। अधिकारियों के मुताबिक पका हुआ नॉन-वेज खाना ले जाने के अलावा इसमें हरिंघटा के पैक आईटम भी बेचे जाएंगे जो बटर बिरयानी और डक रोस्ट जैसे व्यंजन होंगे।

हरिंघटा मीट ब्रांड

जानकारी के मुताबिक, हरिंघटा मीट ब्रांड की सेल पिछले कुछ सालों में तीन गुणा हो गई है। इसकी वजह से बटर, बत्तख और टर्की के मीट की मांग दोगुनी हो गई है। एक अधिकारी का कहना है कि, 2014-15 में हमनें मीट के जरिए 4.35 लाख की बिक्री की थी। 2015-16 में यह आंकड़ा 9.58 लाख रुपए तक पहुंच गया। इतना ही नहीं, अहारे बंग्ला फूड फेस्टिवल को भी जोड़ लिया जाए तो यह सेल 10 लाख तक पहुंच गई थी। अहारे बंग्ला एक वार्षिक फूड फेस्टिवल है जो पश्चिम बंगाल सरकार आयोजित करती है।

अधिकारियों का कहना है कि हरिंघटा ने कोलकाता के शॉपिंग मॉल में तीन फूड कोर्ट, सिलीगुड़ी में एक और एक अन्य होटल और खुदरा श्रृंखलाओं के साथ समझौता किया था।

यूपी के माहौल पर ममता ने व्‍यक्‍त की चिंता

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने उत्तर प्रदेश में हो रही हालिया घटनाओं पर चिंता जताते हुए कहा कि सरकार को सभी के लिए काम करना चाहिए और ‘‘सबका साथ, सबका विकास’’ नारे को अक्षरश लागू किया जाना चाहिए। ममता की टिप्पणी मांस विक्रताओं, विशेष रूप से पशुओं के मांस बेचने वालों की हड़ताल किए जाने के मद्देनजर आई है।

LIVE TV