बिग बॉस सीजन 14 की सबसे चर्चीत कंटेस्टेंट जैस्मिन भसीन और अली गोनी दोनो एक साथ घूमने जम्मू गए थे। जम्मू में अली गोनी का पूरा परिवार रहता है। जैस्मिन औक अली दोनो परिवार के साथ खुब वक्त बिताया। कुछ दिन पहले ही वे मुंबई आ गए थे। जैस्मिन ने खुलासा किया कि मास्क नहीं लगाने की वजह से उनका चालान काट गया है।

सोमवार की बीती रात को मुंबई में जैस्मिन भसीन और अली को देखते ही फोटोग्राफर्स ने उन्हें अपने घेरे मे ले लिया। पोज देते वक्त अली गोनी ने मास्क चेहरे से नीच कर लिया लेकिन जैस्मिन ऐसा करने से मना कर दिया। जब उनसे मास्क उतारने के लिए कहा तो उन्होंने कहा कि ‘मैं नहीं निकाल सकती। मेरा आज ही चालान काटा गया है। जिसके बाद जैस्मिन ने एक पर्ची दिखाया।
जैस्मिन की अदाओं पर उनके फैंस कॉफी प्रभावित होने लगे और खुब सारे समेंट करने लगे एक यूजर लिखते हैं,वॉ मेरी क्यूटी,ओह ओह,ऐसा कैसे हो गया, ‘उन्होंने मेरा दिन बना दिया।’
जैस्मिन और अली की जोड़ी लोगों को दर्शक खूब पसंद आती हैं। हाल ही में अली ने जैस्मिन के साथ एक तस्वीर शेयर किया था। जिसके माध्यम से उन्होंने बताया कि भले ही वो बिग बॉस की ट्रॉफी नहीं जीत सकें हों लेकिन लोगों का दिल और अपना प्यार जरूर जीत चुके हैं। दोनों का यह अंदाज उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है।
अली और जैस्मिन बिग बॉस के घर में अपनी शादी की प्लानिंग करते हुए नजर आ रहे थे। जब राखी सावंत ने अली गोनी और जैस्मिन से शादी के बारे में पूछती हैं तो दोनों कहते हैं कि अगर घरवाले मान जाएंगे तो वो शादी हन दोनो जरूर कर लेगें, और अली कहा कि वो जैस्मिन के घरवालों को मनाने के लिए कुछ भी कर सकते है।