मेड्रिड में कोपा लिबर्टाडोरेस का फाइनल प्रशंसकों के साथ धोखा : मार्सेलो

ब्यूनस आयर्स। कोपा लिबर्टाडोरेस फाइनल के दूसरे चरण के मैच को मेड्रिड में आयोजित करने के फैसले पर रिवर प्लेट के मुख्य कोच मार्सेलो गेलाडरे ने भी आपत्ति जताई है।

 मार्सेलो

रिपोर्ट के अनुसार, मार्सेलो का कहना है कि इस मैच का आयोजन मेड्रिड में होना प्रशंसकों के साथ धोखाधड़ी है।

उल्लेखनीय है कि कोपा लिबर्टाडोरेस फाइनल के पहले चरण का मैच बोका जूनियर्स और रिवर प्लेट के बीच 2-2 से ड्रॉ पर समाप्त हुआ और ऐसे में दूसरे चरण का मैच खिताबी विजेता टीम का फैसला करेगा।

दूसरे चरण का मैच नवम्बर में ब्यूनस आयर्स में आयोजित होना था लेकिन रिवर प्लेट के प्रशंसकों द्वारा बोका जूनियर्स टीम की बस पर हमला किए जाने के कारण इसे रद्द कर दिया गया। इस हमले में बोका जूनियर्स के खिलाड़ियों को चोटें भी आई और इस घटना ने बड़े विवाद का रूप ले लिया।

मंधाना, हरमनप्रीत की बीसीसीआई से कोच पोवार को बरकरार रखने की अपील   

ऐसे में काफी सोच-विचार के बाद और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दक्षिण अमेरिकी फुटबाल महासंघ (कोनमेबोल) ने इस मैच को ब्यूनस आयर्स से लगभग 6,000 किलोमीटर दूर मेड्रिड के बर्नबू स्टेडियम में नौ दिसम्बर को आयोजित करने का फैसला लिया।

मार्सेलो का कहना है कि यह पूरी तरह से गलत है। उन्होंने कहा, “हमने इससे घर में खेलने का फायदा खो दिया है। एक दिन हम जरूर सोचेंगे कि क्या हुआ और हमें महसूस होगा कि यह फैसला पूरी तरह से गलत था।”

उन्होंने कहा, “हमारी तैयारियां पूरी तरह से बदल गई हैं। हम अब इस मैच को कम से कम अर्जेटीना से 10,000 किलोमीटर दूर किसी जगह पर खेलेंगे और यह प्रशंसकों के साथ धोखाधड़ी है।”

LIVE TV