केंद्र और राज्य सरकार पर बरसीं मायावती, कहा- यूपी में जनता दोनों से है परेशान

मायावतीलखनऊ: बसपा प्रमुख मायावती ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार पर जमकर बरसी हैं. उन्होंने कहा कि जनता दोनों से परेशान है. वहीं अखिलेश पर निशाना साधते हुए कहा कि यूपी में कानून-व्यवस्था पूरी तरह ठप है. यूपी में अब तक 500 दंगे हुए हैं.  मुलायम सिंह पुत्र मोह का नाटक कर रहे हैं. ताकि अखिलेश के दाग को धोया जा सके. शिवपाल यादव को बली का बकरा बनाया गया. शिवपाल मुलायम के पुत्र मोह के शिकार हुए.

यह भी पढ़ें:इसी लापरवाही के चलते जाती है बच्चों की जान, बनना होगा आपको जागरूक!

मायावती ने कहा बसपा बनाएगी बहुमत की सरकार

मायावती ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस को भी नहीं बक्शा, कहा कि अखिलेश कांग्रेस के भी सीएम के चेहरे हैं. बीएसपी को रोकने के लिए षड्यंत्र किया जा रहा है. सपा तो डूबती नैय्या है. कांग्रेस की हालत ख़राब है. उनके पास उम्मीदवार तक नहीं है. कांग्रेस का दिवालियापन सामने आ गया है. मायावती ने यूपी में बीजेपी की हालत को भी खराब बताया, बीजेपी के कार्यकर्ता पूरी तरह से निराश हैं. केंद्र सरकार ने एक चौथाई वादे भी पूरे नहीं किए हैं. नोटबंदी के घातक फैसले के बाद जनता और भाजपा कार्यकर्ताओं में निराशा है. सभी पार्टियों को हराने के लिए बीएसपी पूरी तरह से तैयार है.

LIVE TV