मोदी क्‍या लेंगे बदला, पहले अपने गिरेबान में झांककर देखें

मोदीलखनऊ। सूबे में आज बीएसपी प्रमुख मायावती ने उरी में शहीद हुए जवानों के लिए शोक जताया और पीएम मोदी पर निशाना साधा। मायावती ने कहा 18 जवानों की शहादत से जनता में आक्रोश है। पीएम मोदी खुद के गिरेबान में झांक कर देखें कि उन्‍होंने अब तक क्‍या किया है।

पीएम मोदी को इस मामले पर ठोस कार्रवाई करना चाहिए। सरकार की लापरवाही से ही पाक ये नापाक हरकतें कर रहा है। देश की सुरक्षा में सरकार नाकाम है, जो कि देश के लिए अच्‍छी बात नहीं है। अब तक मोदी पाकिस्‍तान मामले पर लोगों को गुमराह कर रहे हैं। उनका रिकार्ड पहले से बहुत खराब रहा है, इसलिए वो किसी और को सुझाव न दें।

आगे मायावती ने उनके कामकाज और वादों का चिठ्ठा खोला और कहा कि जनता से किए गए वादे तो अभी तक पूरे नहीं किये हैं भाजपा सरकार ने, तो आगे उनसे किस बात की उम्‍मीद की जा सकती है। यही कारण रहा कि कई जगह बीजेपी को हार का सामना भी करना पड़ा है।

यह भी पढ़ें: काशी में किन्नरों ने किया पितरों का श्राद्ध, तोड़ी सदियों पुरानी परंपरा

पीएम मोदी पूंजीपतियों के लिए काम कर रहे हैं। यही कारण रहा कि वह दिल्ली, बंगाल, बिहार, केरल में उनकी बुरी तरह से हार हुई है। अब तो पीएम मोदी ने पूंजीपतियों के लिए काम के साथ-साथ उनके लिए प्रचार-प्रसार का भी काम शुरू कर दिया है। इसीलिए मोदी नए वादे न करें, पहले पुराने वादों को पूरा करें फिर कुछ नया करने की सोंचें।

यूपी की जनता को आगाह करते हुए मायावती ने कहा कि केन्‍द्र से किसी तरह की उम्‍मीद करना धोखा होगा। महंगाई, बेरोजगारी, शिक्षा के लिए सरकार ने कोई काम नहीं किया है। पूंजीपतियों के बल पर लोकसभा का चुनाव जीतकर बीजेपी फल-फूल रही है। आज देश की बाहरी सीमाएं ही सुरक्षित नहीं हैं तो आंतरिक व्‍यवस्‍था का हाल कैसे ठीक होगा।

 

 

LIVE TV