
नई दिल्ली। बीएसपी अध्यक्ष मायावती के भाई के खिलाफ आयकर विभाग को बेनामी संपत्ति की शिकायत मिली है। यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिहाज से मायावती के भाई पर बेनामी संपत्ति का ये आरोप मायावती के लिए संकट खड़े कर सकता है।
बीएसपी प्रमुख मायावती के भाई आनंद कुमार के खिलाफ बेनामी संपत्ति की शिकायत मिलने के बाद इनकम टैक्स ने आरंभिक जांच शुरू कर दी है। इसके तहत इनकम टैक्स विभाग ने कुछ बिल्डरों को नोटिस भेजा है। आरोप है कि जिन बिल्डरों को नोटिस भेजा है उनकी जमीन में मायावती के भाई आनंद कुमार का बेनामी हिस्सा है।
मायावती के भाई आनंद कुमार ने रियल इस्टेट में पैसा लगा रखा है। उनके खिलाफ पहले भी अवैध ट्रांजेक्शन के आरोप लग चुके हैं। मायावती की सरकार के समय तो वे 50 कंपनियों के मालिक थे। इस दौरान उन्होंने 760 करोड़ रुपये का कैश लेनदेन किया था।
मालूम हो कि मायावती पर भी आय से अधिक संपत्ति का मामला चल रहा है। मायावती नोटबंदी के मुद्दे पर सरकार के खिलाफ हैं। वे लगातार इस फैसले पर केंद्र सरकार के खिलाफ हमले बोल रही हैं।
मायावती ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तानाशाही वाला रवैया अपना रहे हैं और अपनी विफलताओं पर परदा डालने के लिए आम जनता को नोटबंदी के फैसले से कष्ट दे रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने राजनीतिक स्वार्थ को साधने की कोशिश करते हैं और अपनी विफलताओं पर परदा डालने के लिए 90 प्रतिशत गरीब, मेहनतकश और मध्यम वर्गीय जनता को कष्ट देने के लिए तानाशाहपूर्ण रवैया अपनाते हैं।
बसपा आम जनता के साथ खड़े होकर उनकी तकलीफों को कम करने के लिए केन्द्र के ऐसे सभी फैसलों का संसद के भीतर और बाहर सख्त विरोध कर रही है।