मानसून में फिजाओं का लुफ्त उठाना हैं तो करें केरल का रुख

मानसूनbमानसून आते ही चारों तरफ एक खुशनुमा सा माहौल बन जाता है. फिजाओं में एक लग तरह की रंगीनियत रह्ती है हर कोई ऐसे मौसम में पहाड़ों की वादियों में घूमना चाहता हैं लेकिन बारिश  के मौसम में घूमना खतरों से खाली नहीं होता.

ऐसे में आज हम आपको बताएंगे वो जगह जो कि बेहद खूबसूरत है ये जगह कोई पहाड़ी इलाका तो नहीं हैं लेकिन उससे कम भी नहीं.

स्नेक बोट रेस

स्नेक बोट रेस मानसून के मौसम में घूमने के लिए बेस्ट प्लेस है जुलाई से लेकर सितंबर तक केरल में वॉटर स्पोर्ट्स का सीजन रहता है जिसमें अलप्पुजा के बैकवॉटर्स में स्नेक बोट रेस का आयोजन होता है। इसमें सबसे मशहूर नेहरू ट्रॉफी बोट रेस है जिसका आयोजन हर साल अगस्त महीने के दूसरे हफ्ते में शुरू होता है। इस बोट रेस को देखने पर्यटक दूर-दूर से आते हैं। ये जगह बेहद खूबसूरत हैं.

ओणम का त्यौहार

केरल का सबसे बड़ा त्‍योहार है ओणम जिसे यहां पर उत्‍तर भारत के त्‍योहर दीपावली की तरह मनाया जाता है. इस दिन घरों को फूलों से सजाया जाता है और तरह-तरह के पकवान बनाए जाते हैं. दस दिन तक चलने वाले इस त्‍योहार का मुख्‍य आकर्षण घर की सजावट और खानपान होता है.

आयुर्वेदिक थेरपी

केरल आयुर्वेदिक थेरपी के लिए बहुत फेमस हैं जिन लोगों को मानसिक व शारीरिक समस्याए होती हैं उनके लिए आयुर्वेदिक थेरपी बेस्ट हैं

वयनाड की प्राकृतिक खूबसूरती

केरल के वयनाड स्थित खूबसूरत पहाड़, प्लांटेशन, रेनफॉरेस्ट और वॉटरफॉल किसी का भी दिल जीत सकते हैं। खासतौर पर बारिश के मौसम में तो इस जगह की खूबसूरती देखते ही बनती है। साथ ही वयनाड का टूरिज्म डिपार्टमेंट भी हर साल जुलाई में वार्षिक मॉनसून कार्निवल का आयोजन करता है जिसमें गांव की सैर, रेन ट्रेक और लोकल स्पोर्ट्स जैसे मड फुटबॉल और तीरंदाजी शामिल है।

LIVE TV