माइकल वॉन की सलाह, इस खिलाड़ी को करनी चाहिए पांचवें टी20 में रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग

टी20 में लगातार पारी की बेकार शुरुआत दे रही भारतीय टीम को इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने दी सलाह

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला शनिवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोरी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। सीरीज के पांच मैचों में से अब तक चार मैच खेले जा चुके हैं जिनमे से दोनों टीमों ने दो-दो मतों में जीत हासिल की है। सीरीज को अपने नाम करने के लिए दोनों ही टीमें आखिरी मुकाबला किसी भी कीमत पर जीतना चाहेगी। ऐसे में ज़रूरी है की दोनों टीम की तरफ से सही प्लेइंग 11 का चुनाव किया जाए।

भारतीय टीम की बात करें तो ओपनिंग बल्लेबाजी भारतीय क्रिकेट टीम की सबसे बड़ी चिंता बानी हुई है। अब तक किसी भी मैच में भारतीय टीम अच्छी पारी की अच्छी शुरुवात देने में नाकाम रही है। केेएल राहुल तो खास तौर पर पिछले चार मैचों से लगातार फेल हो रहे हैं। इस पर इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने एक स्पोर्ट्स नेटवर्क से बात करते हुए सलाह दी है। वॉन ने कहा कि, इस मैच में केएल राहुल नहीं खेलेंगे। आप इस मुकाबले को हल्के तौर पर नहीं ले सकते हैं और आपको इस समय देखना चाहिए कि, आपका बेस्ट प्लेयर कौन है जिसके पास आत्मविश्वास है। उन्होंने कहा कि, इस मैच में रोहित शर्मा के साथ ईशान किशन को ओपनिंग करनी चाहिए। हालांकि केएल राहुल ज्यादा वक्त तक टीम से बाहर नहीं रहेंगे, लेकिन इस वक्त उनका फॉर्म सही नहीं है और वो पूरे आत्मविश्वास के साथ बल्लेबाजी नहीं कर रहे हैं। ऐसी हालत में रोहित शर्मा के साथ ईशान किशन को आना चाहिए और टीम के लिए यही अच्छा रहेगा।

LIVE TV